Varanasi news:देव दीपावली महोत्सव पर गंगा घाटों पर आधुनिक उपकरणों के साथ मुस्तैद रहेगी NDRF

वाराणसी

देव दीपावली महोत्सव पर गंगा घाटों पर आधुनिक उपकरणों के साथ मुस्तैद रहेगी एनडीआरएफ

देव दीपावली का महोत्सव वाराणसी के 84 घाटों पर दीपों की जगमगाती हुई रोशनी में बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैI विगत वर्षों की भांति इस बार भी देव दीपावली पर भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं I इस महोत्सव में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अपनी पूरी निष्ठा के साथ एनडीआरएफ के जवान वाराणसी के सभी प्रमुख घाटों पर तैनात रहेंगे। पिछले वर्ष की भांति श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए एनडीआरएफ की इस बार 8 टीमों को विभिन्न घाटों जैसे नमो घाट, राज घाट, पंचगंगा घाट, ललीता घाट, दशाश्वमेध घाट, चेतसिंह घाट, अस्सी घाट और नजदीकी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में गंगा नदी में तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की मेडिकल टीम “वाटर एम्बुलेंस” के साथ विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के निःशुल्क उपचार हेतु मौजूद रहेगीI

                   एनडीआरएफ की 8 टीमें जिसमें प्रत्येक टीमों में गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य आधुनिक बचाव उपकरणों, 32 नावों और लगभग 150 से अधिक बचावकर्मियों के साथ वाराणसी के प्रमुख घाटों पर तैनात रहेंगी।  देव दीपावली के इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों पर्यटक व् श्रद्धालू घाटों पर उपस्थित होते हैं तथा अत्यधिक भीड़ के चलते दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती हैI ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एनडीआरएफ के प्रशिक्षित बचावकर्मी घाटों पर उपस्थित रहेंगेI 

इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक 11 एनडीआरएफ ने बताया की “ मैं सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करता हूँ कि वे सावधानी बरतते हुए दीप दान कर पूरे हर्षोउल्लास के साथ महोत्सव को मनाएं और प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करेंI एनडीआरएफ पूरी तन्मयता के साथ इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपकी सुरक्षा में तैनात रहेगी “I