Chandauli news:विश्वकर्मा महासभा भागीदारी के लिए समाज को करेगा संगठित:अशोक विश्वकर्मा

विश्वकर्मा महासभा भागीदारी के लिए समाज को करेगा संगठित:अशोक विश्वकर्मा
“””””””””””””””””””””””””””””””””

दुल्हीपुर/चंदौली

3 दिसंबर। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की दुलहीपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर आज सम्पन्न बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने प्रदेश में विश्वकर्मा समाज पर लगातार हो रहे हत्या, बलात्कार,अपहरण जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं,पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा जातिगत आधार पर हो रहे जुल्म,उत्पीड़न,अन्याय के खिलाफ तथा आर्थिक व सामाजिक समानता एवं राजनैतिक भागीदारी के सवाल पर महासभा समाज को संगठित कर संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा सभी राजनीतिक दलों ने समाज को निराश किया है जिससे समाज में आक्रोश और अविश्वास है। उन्होंने कहा विश्वकर्मा समाज आने वाले समय में संगठन के बल पर अपना खुद का मजबूत राजनीतिक आधार तैयार करेगा। बैठक में प्रमुख रूप से वाराणसी जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, मिर्जापुर जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा,चंदौली जिला प्रभारी दीनदयाल विश्वकर्मा,भदोही जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर विश्वकर्मा, राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुरेश विश्वकर्मा,लोचन विश्वकर्मा, मनोज कुमार विश्वकर्मा,विजय विश्वकर्मा,महेंद्र विश्वकर्मा, डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा,चंद्रिका विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा,मुन्ना भाई, राजेंद्र विश्वकर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।