Varanasi news सुजाबाद ई-रिक्शा चार्जिंग के आड़ मे अवैध कफ सिरफ गोदाम का भंडाभोड़ लगभग 60 लाख रू का सिरफ बरामद।

पड़ाव/वाराणसी


रामनगर थाना अंतर्गत सुजाबाद गाँव मे ई-रिक्शा चार्जिंग के आड़ मे कफ सिरफ गोदाम का हुवा भण्डाफोड़ वाराणसी एसआईटी की टीम ने छापे मारी कर भारी मात्रा मे बरामद की अवैध रूप से कफ सिरप वही दो लोगों को हिरासत मे लेकर कार्यवाही मे जुटी।
प्रदेश भर मे इस समय चल रहे कफ सिरफ के मामले मे वाराणसी की एस आई टी की टीम ने पड़ाव सुजाबाद गाँव मे ई- रिक्शा के आड़ मे एक गोदाम मे छेपामारी कर तीस हजार अवैध कफ सिरफ बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत साठ लाख रूपये बताई जा रही है। वही दो सन्धिक्त व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। डीसीपी क्राइम टी सरवण ने बताया की यह जमीन मनोज कुमार यादव का जो कफ सिरफ के मास्टर माइंड शुभम जायसवाल का करीबी है। मनोज यादव के जितने भी खाते है उसकी भी जाँच की जाएगी। छापेमारी के दौरान बाउंड्री वाल मे मैजिक वाहन मिला इस सम्बन्ध मे पुलिस ने कहा इससे पहले 19 नवंबर को रोहनिया थाना अंतर्गत एक गोदाम मे SIT ने कफ सिरप की बड़े पैमाने पर हो रही अवैध तस्करी का पर्दाफाश करते हुए जायसवाल के गोदाम पर बड़ी छापेमारी की थी। उस कार्रवाई में करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य का कफ सिरप बरामद हुआ था, जिसने पूरे मंडल में हड़कंप मचा दिया था। उसी मामले में मुख्य आरोपी आजाद जायसवाल के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। सुजाबाद मे मिले वाहन भी उसी कड़ी से जुड़े होने की संभवाना लग रही जाँच होने पर पता चलेगा।