Chandauli news:पचफेड़वा रिंग रोड पुल के पास से चेकिंग के दौरान 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार

थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा वाहन में झारखंड से वाराणसी परिवहन किया जा रहा अवैध गांजा कुल मात्रा 30.500 कि0ग्रा0 बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

बरामद अवैध गांजा की अनुमानित कीमत 07 लाख रु0 है।

चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा गाँजा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तस्करी में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अरुण कुमार सिह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय थाना अलीनगर के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 23. जनवरी को पचफेड़वा रिंग रोड पुल के पास से चेकिंग के दौरान एक वाहन महिन्द्रा XUV500-वाहन सं0 OD 02 C 3655 को रोककर चेकिंग के दौरान वाहन की सबसे पीछे की सीट के नीचे बने रैक से कुल 31 बण्डल अवैध गांजा कुल 30.500 कि0ग्रा0 बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दोनो व्यक्तियो की पहचान 1. गोविन्द कुमार सिंह पुत्र श्रीनिवास सिंह निवासी सतवाहिनी रोड नं 01 गम्हरिया सेराय केला खरसाँव थाना आदित्यपुर (झारखण्ड) उम्र करीब 26 वर्ष 2. हिमांशु पुत्र हरिशंकर ठाकुर निवासी डीटी 1943 पंचवटी फील्ड थाना धुरवा जनपद राँची (झारखण्ड) उम्र करीब 24 वर्ष के रुप में हुई । जाँच के दौरान उपरोक्त वाहन के नम्बर प्लेट को बदलकर कर गलत नम्बर प्लेट लगाकर उक्त गाँजा की तस्करी किया जा रहा था । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2026 धारा धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस एक्ट व 318(4)/319(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद गांजा के संबंध में बताया गया कि हम लोग यह गांजा जमशेदपुर राँची से वाराणसी बेचने के लिए ला रहे थें कि पुलिस टीम द्वारा हम लोगों पकड़ लिया गया।