चंदौली

आज दिनांक 23.जनवरी को निर्वाचन (एस०आई०आर०) कार्य के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा मतदाताओं को निर्गत नोटिस की सुनवाई स्थल बी०आर०सी० कार्यालय, नियामताबाद, चन्दौली का निरीक्षण किया जहां पर 03 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 380-मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र, चन्दौली उपस्थित होकर नोटिस की सुनवाई का कार्य कर रहे थे। सुनवाई में मतदाता पर्याप्त संख्या में उपस्थित थे, नोटिस की सुनवाई करते हुए मतदाता द्वारा दिये गये साक्ष्यों को ए०ए०ई०आर०ओ० पोर्टल पर सुचारू रूप से अपलोड कराये जा रहे थे। सुनवाई में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पायी गयी। इसी तरह 380-मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के 39 ए०ए०ई०आर०ओ० भी अपने-अपने सुनवाई स्थल पर उपस्थित होकर सुनवाई के कार्य में लगे है। जनपद में निर्वाचन का कार्य सभी सुनवाई स्थलों पर सुचारू रूप से चल रहा है।





