पड़ाव/चंदौली
भारत के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र नाम से विख्यात आदरणीय नेता जी मुलायमसिंह यादव जी की प्रथम पूण्यतिथि सपा पड़ाव क्षेत्रीय कार्यालय पर मनाया गया और उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वीरेंद्र प्रधान पूर्व लालू सेठ सोनू सेठ नीरज वकील मनोज पहलवान अभिषेक यादव प्रकाश पटेल विकास पटेल यासिन भाई राहुल यादव शुभम यादव आशु यादव, कृष्ण कुमार यादव, संजय यादव, गौतम सोनकर जियालाल सोनकर मनीष यादव मुराहू पाल आदि लोग उपस्थित थे।
Post Views: 54