MIRZAPUR NEWS
शहर के चौबे टोला स्टेट बैंक के पास में कृष्ण अलंकर मंदिर ज्वैलर्स नाम के शोरूम का भव्य उद्घाटन माननीय केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में शोरूम के प्रोपराइटर गोकुल अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, समेत शहर के तमाम गणमान्य मौजूद थे। चांदी से लेकर हीरे तक आभूषणों के लिए उत्कृष्ट ज्वेलर्स माना जाने वाला इस शोरूम के खुलने से लोगों को खरीदारी के लिए अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं महसूस होगी। एक छत के नीचे चांदी व सोने के साथ साथ डायमंड के आभूषण मिल सकेंगे। साथ में जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, जिला अध्यक्ष युवा उदय पटेल, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा, आमिर खान आदि लोग उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।