Varanasi news:फर्जी कालसेन्टर के माध्यम से लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना सहित दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

वाराणसी

वाराणसी- फर्जी कालसेन्टर के माध्यम से लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना सहित दो शातिर अपराधी गिरफ्तार भारी मात्रा मे मोबाइल, ए0टी0एम, पासबुक, चेकबुक, कम्प्यूटर व लैपटाप आदि बरामद। पीड़ित श्रेयांस कुमार मिश्रा निवासी जौनपुर द्वारा साइबर क्राइम थाना वाराणसी में इस आशय से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि उनको आनलाइन वेबसाइट के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 11 लाख की साइबर ठगी कर ली गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम कमि0 वाराणसी मे मु0 अ0 सं0 20/2023 धारा 420 भादवि व 66डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत हुआ। उक्त प्रकरण के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमि0 वाराणसी मुथा अशोक जैन व पुलिस उपायुक्त अपराध/साइबर अपराध अमित कुमार तथा अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सरवणन टी. द्वारा उक्त् मुकदमे मे प्रभावी कार्यवाही तथा निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । उपरोक्त मुकदमा की जांच व विवेचना मे घटना मे संलिप्त अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी सी0-738 संगम विहार थाना तिगरी जनपद दक्षिणी दिल्ली तथा अतीत कुमार पुत्र शिवप्रसाद निवासी एच0-200/65ए0 संगम बिहार थाना संगम विहार जनपद दक्षिणी दिल्ली का नाम प्रकाश मे आया। जिसके उपरान्त प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र की अगुवाई में साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व आधुनिक तकनीकी के माध्यम से दिल्ली प्रान्त के कालकाजी से फर्जी कालसेन्टर संचालक सहित 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटाप, बैंक पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड, सिमकार्ड इत्यादि बरामद किया गया।
अपराध करने का तरीकाः-
आनलाईन रोजगार की तलाश करने वाले व्यक्तियों द्वारा प्रायः अपना रिज्यूम sign.com , Naukri.com , www.foundit.in (Monster) इत्यादि वेबसाइटों पर डाला जाता है, साइबर अपराधियों द्वारा अपने काल सेंटर को अवैध तरीके से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिखाकर तथा उसमें नौकरी कंसलटेंसी का कार्य दिखाते हुए उक्त कंपनियों को धोखे में रखकर आम रोजगार के तलाश में रिज्यूम अपलोड किये हुए व्यक्तियों का डेटा प्राप्त कर लिया जाता है । साइबर अपराधियों द्वारा अपने काल सेंटर के टेलीकालर द्वारा इन व्यक्तियों को काल कर नौकरी से संबन्धित अपलोड रिज्यूम के संबन्ध में वार्ता कर उनको अपने झांसे में लेकर नौकरी देने हेतु फार्म भरवाकर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है और इस तरह से संबन्धित व्यक्ति का संपूर्ण डेटा प्राप्त किया जाता है । इस प्रक्रिया के तहत साइबर अपराधियों द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस, एप्वाइंटमेंट फीस, वेरीफिकेशन फीस, बीमा फीस इत्यादि का हवाला देते हुए लोगो से पैसों की लाखों रूपये की ठगी कर ली जाती है।
पकड़े गये साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ से पता चला कि ये लोग पूर्व में काल सेंटर में तथा विभिन्न नौकरी देने वाले कंपनियों में टेलीकालर के रूप में काम कर चुके है जहां से इन लोगों ने काम करने का तरीका सीखा है ।*

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.रोहित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी सी0-738 संगम विहार थाना तिगरी जनपद दक्षिणी दिल्ली, शिक्षा- स्नातक व कंप्यूटर डिग्री।
2.अतीत कुमार पुत्र शिवप्रसाद निवासी एच0-200/65ए0 संगम बिहार थाना संगम विहार जनपद दक्षिणी दिल्ली , शिक्षा- स्नातक व कंप्यूटर डिग्री।
गिरफ्तारी का स्थान- ब्लाक ई , कालका जी साउथ वेस्ट दिल्ली ।
आपराधिक इतिहास – मु0 अ0 सं0- 0020/2023 धारा -420,467,468,471, 120बी, 411 भादवि व 66, 66सी, 66डी आई0टी0 एक्ट , साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी ।
बरामदगी का विवरणः-
कीपैड मोबाइल- 15 अदद।
एण्ड्रायड मोबाइल- 03 अदद।
आई0ओ0एस0 मोबाइल- 03 अदद।
ए0टी0एम0 कार्ड – 05 अदद।
पासबुक- 08 अदद।
चेकबुक – 08 अदद।
सिमकार्ड- 30 अदद।
कम्यूटर सिस्टम- 01 अदद।
लैपटाप- 01 अदद।
प्रिंटर – 01 अदद।
फर्जी बैंक एप्वाइंटमेंट लेटर- 07 अदद।
कस्टमर रिज्यूम/डेटासीट- 06 अदद।
चार पहिया वाहन – 02 अदद(किया सोनेट व टाटा नेक्सान)
मुकदमा उपरोक्त में बरादम नकदी – 5300/- रूपये