चंदौली
दिनांक 14 दिसम्बर जलीलपुर चौकी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में सुबह ट्रैक्टर से हुए एक्सीडेंट में विनोद साहनी पुत्र लालचन्द साहनी निवासी ग्राम सूजाबाद कोट मोहल्ला थाना रामनगर जनपद वाराणसी का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना मुगलसराय पर मु.अ.सं. 405/2023 धारा 279/304ए भादवि विरुद्ध अज्ञात ट्रैक्टर चालक के पंजीकृत किया गया तथा ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। परिजनो द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु घाट पर ले जाया जा रहा था कि बीच रास्ते में शरारती तत्वों के बहकावे में आकर परिजनो द्वारा शव को पड़ाव चौराहे पर रख कर सड़क जाम करने का प्रयास किया गया। धरने पर बैठे परिजनो को समझा-बुझाकर शव को अंतिम संस्कार हेतु घाट पर भेज दिया गया था। शरारती तत्वों द्वारा परिजनों को भड़काने पर भावनाओं में आकर धरने पर बैठने से पड़ाव चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे सड़क पर आने जाने वाले एम्बुलेन्स व मुगलसराय स्टेशन तथा एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पडा। जिसको संज्ञान में लेते हुए मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा उक्त शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाई करते हुए थाना मुगलसराय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया हैl
चन्दौली पुलिस आमजनमानस से निवेदन करती है कि जिले में किसी भी कानूनी व्यवस्था/समस्या होने पर सड़क/यातायात व्यवस्था को रोककर अपने मांगो को असंविधानिक रुप से प्रदर्शन करना कदापि न्यायोचित नही है। चन्दौली पुलिस ऐसे प्रदर्शनकारियों/शरारती तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।