Chandauli news:थाना सकलडीहा, स्वॉट / सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता मैजिक के अंदर बॉक्स बनाकर हो रहा था गांजा तस्करी का खेल 69 पैकेट में भरा हुआ था 74.550 किलोग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

चंदौली

????यूथ को नशे का लती बनाने आ रही गांजे की खेप पकड़ी
????थाना सकलडीहा, स्वॉट / सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
????मैजिक के अंदर बॉक्स बनाकर हो रहा था गांजा तस्करी का खेल
????69 पैकेट में भरा हुआ था 74.550 किलोग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
????बरामद गांजे की कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपए के आस-पास
????लंबे समय से कर रहा था गांजे की तस्करी का काम
????उड़ीसा से कम दाम में लाकर चंडीगढ़ में करता था ऊँचे दामों पर बिक्री
????हर राज्य और टोल के लिए अलग नंबर प्लेट का करता था इस्तेमाल
????स्कूल कॉलेजों के बाहर युवाओं को की जाती है फुटकर में बिक्री
????घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 25-25 हजार का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी

चंदौली। युवाओं की नसों में नशे का जहर घोलकर उन्हें नशे का लती बनाने वाले गांजा तस्कर रैकेट का जनपद चंदौली के थाना सकलडीहा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मैजिक गाड़ी के अंदर बॉक्स बनाकर तस्करी का खेल करने वाले पैडलर को गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। बरामद माल की कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपए के आस-पास है।

घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 28.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराह चेकिंग कर रहे थे कि तभी क्राइम ब्रांच से सूचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन मैजिक अशोका लेलैण्ड WB19L6092 से अवैध मादक पदार्थ परिवहन कर रही है तथा बिहार बार्डर नौबतपुर से क्राइम ब्रांच की टीम पीछा कर रही है। संदिग्ध वाहन सैयदराजा से नई बाजार जाने वाली रोड की तरफ मुड़ गई है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा स्टैनफोर्ड स्कूल से कुछ आगे ग्राम नई बाजार पहुँचकर सड़क जाम कर चेकिंग करने लगे कुछ देर बाद एक सफेद रंग की मैजिक लोडर वाहन तेज गति से आती हुई दिखाई दी। पुलिस फोर्स को सामने देखकर अचानक वाहन रूक गया। इसी दौरान वाहन का पीछा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम भी आ गयी।
मैजिक वाहन की घेराबंदी कर वाहन चालक को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम अजय पटेल पुत्र रामनारायण पटेल ग्राम बनकट लोधी थाना महराजगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष बताया। तलाशी के दौरान दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक श्रम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ATM कार्ड, दो फास्ट टैग कार्ड, कुल 590 रुपये बरामद हुए। वाहन के अन्दर से दो नम्बर प्लेट व एक मोबाइल बरामद हुआ।

फर्जी नंबर प्लेट से हो रहा खेल:- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि जो नम्बर प्लेट गाड़ी में है वह वाहन का असली नम्बर प्लेट है तथा जो नम्बर प्लेट वाहन पर लगा है वह फर्जी है। वाहन मे डाले के नीचे खाली जगह बनवाया गया है। जिसमें नाजायज गांजा लोड है। यह गांजा उड़ीसा से रेड़ाखुर्द जनपद सम्भलपुर से लोड करके चण्डीगढ़ लेकर जा रहा था। यह गांजा उड़ीसा से निताई सिंह जिसका पूरा पता मैं नहीं जानता हूँ जिसके मो0न0 पर व्हाट्स एप कालिंग होती है। वाहन भी निताई सिंह ने माल लोड कर उपलब्ध कराया था। यह गांजा मैं चण्डीगढ़ ले जाता हूँ। वहॉ पर मैं उमेश पटेल पुत्र रामबरन पटेल ग्राम भाटी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को देता जो चण्डीगढ़ में मौली जागरण स्थान पर किराये के कमरे में माल की अनलोडिंग होती तथा वहाँ से फुटकर में हमलोग बिक्री कर देते। उड़ीसा में गांजा हम लोगों को ढ़ाई हजार(2500) रुपया किग्रा मिलता है जिसे हम लोग चण्डीगढ़ में बारह हजार रुपया (12000) में बिक्री करते है। जिसमें प्रति किग्रा साढ़े नौ हजार(9500) रुपया का मुनाफा होता है।
गांजा ले जाने की यह मेरी तीसरी खेप है पहली खेप मैं दिसम्बर 2023 में उड़ीसा से ले जाकर चण्डीगढ़ में बिक्री किया था। दूसरी खेप जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में ले जाकर बेचा है। आज तीसरी खेप ले जा रहे थे। नम्बर प्लेट चेंज करने के बारे में बताया कि सही नम्बर प्लेट लगा कर उड़ीसा से चले थे। जिसे रांची से बदल दिये थे। टोल टैक्स पर फास्ट टैग से भुगतान करते थे तथा वाहन में तेल भराने पर पेट्रोल पम्प का क्यूआर कोड निताई सिंह को भेजने पर वही भुगतान कर देता था। उपरोक्त गांजा बरामदगी व एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें बाडी के नीचे चेसिस के ऊपर बने बॉक्स को खोलवाया गया तो बाक्स के अन्दर कुल 69 पैकेट बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट का वजन 01 किग्रा के करीब पाया गया। सम्पूर्ण पैकेटों का तौल किया गया तो कुल वजन 74.250 किग्रा बरामद हुआ। वाहन का भौतिक सत्यापन किया गया तो वाहन स्वामी का नाम सुमन स्वर्णकार पत्नी मधुसूदन स्वर्णकार वर्तमान पता कुंजा पटनी साही गोसगोरेश्वर चक ओल्ड टाउन भुवनेश्वर, खोर्धा तथा स्थायी पता उत्तर मेचो ग्राम पंसकुरा, पुरबा मेदिनीपुर ज्ञात हुआ। बरामद वाहन को कब्जा पुलिस में लेकर 207 MV ACT में अलग से सीज किया गया।

पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.सं. 19/24 धारा 419/420 भादवि व 8/20/60 NDPA ACT थाना सकलडीहा चन्दौली।

गिरफ्तार अभियुक्त-
अजय पटेल पुत्र रामनारायण पटेल ग्राम बनकट लोधी थाना महराजगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष

बरामदगी-
1-69 पैकेट में वजन 74.250 किग्रा 2- 1 मैजिक वाहन (अशोका लिलेंड) 3-दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक श्रम कार्ड , एक पैन कार्ड, एक ATM कार्ड , दो फास्ट टैग कार्ड, 4- 590 रुपये।