Mahakumbh: प्रयागराज में श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया वसूल कर रहे थे बाइक राइडर्स, पुलिस ने 12 बाइक सीज कीं, 30 का काटा चालान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की वजह से हो रही भारी भीड़ में कुछ लोग श्रद्धालुओं को ठगने का काम कर रहे हैं। कुछ बाइक राइडर्स कम दूरी का ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Kumbh Mela 2025​: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है। ऐसे में पुलिस ने कुछ ऐसे बाइक राइडर्स के खिलाफ कार्रवाई की है, जो श्रद्धालुओं को ठग रहे थे और उनसे कम दूरी का ज्यादा किराया वसूल कर रहे थे। इन बाइक राइडर्स के खिलाफ डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कार्रवाई की है।क्या है पूरा मामला?

बाइक राइडर्स द्वारा अत्यधिक किराया वसूलने और श्रद्धालुओं को गुमराह करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। फाफामऊ पुलिस ने 12 बाइक सीज की हैं, जबकि 30 बाइक का MV एक्ट में चालान किया गया है। पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इलाके के लोग श्रद्धालुओं को ठग रहे हैं और छोटी दूरी को लंबा बताकर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई और आज की कार्रवाई की।