Chandauli news: बिजली चेकिंग सें मचा हड़कंप चार लोगों पर बिजली चोरी में हुवा मुकदमा।

पड़ाव/चंदौली


क्षेत्र में बिजली चेकिंग सें मचा हड़कंप चार लोगों पर बिजली चोरी में हुवा मुकदमा

उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार के दिन साहुपूरी के सेमरा फीटर के चौरहट गांव के आसपास मे सघन चेकिंग व वसूली अभियान चलाया गया। 296 संयोजनों को चेक कर 54 लोगों का लोड 66 किलोवाट बढ़ाया गया। वहीं 4 लोगों द्वारा मीटर से विद्युत बाइपास कर बिजली चोरी करते पकडे जानें पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं 120 स्मार्ट मीटर लगाए गए और 12 खराब मीटर बदला गया। 105 लोगों के यहां पुराने केबल को बदल कर आर्मर्ड केबल लगवा गया। 36 बकायादारों से 4 लाख 85 हजार रुपये राजस्व भी जमा कराया गया। वहीं 16 बकायेदारों की लाइन कटवाई गई। इस अवसर पर मनीष यादव, सतेन्द्र यादव,विकास यादव, जावेद खान व मीटर विभाग के साथ ही विजलेंस टीम आदि लोग मौजूद रहे।

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले-06 वाहन,बिना हेलमेट के- 271 वाहन व नो पार्किंग में खडी 67 वाहनों सहित कुल 470 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही।