Chandauli news: बिजली चेकिंग सें मचा हड़कंप चार लोगों पर बिजली चोरी में हुवा मुकदमा।

पड़ाव/चंदौली


क्षेत्र में बिजली चेकिंग सें मचा हड़कंप चार लोगों पर बिजली चोरी में हुवा मुकदमा

उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार के दिन साहुपूरी के सेमरा फीटर के चौरहट गांव के आसपास मे सघन चेकिंग व वसूली अभियान चलाया गया। 296 संयोजनों को चेक कर 54 लोगों का लोड 66 किलोवाट बढ़ाया गया। वहीं 4 लोगों द्वारा मीटर से विद्युत बाइपास कर बिजली चोरी करते पकडे जानें पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं 120 स्मार्ट मीटर लगाए गए और 12 खराब मीटर बदला गया। 105 लोगों के यहां पुराने केबल को बदल कर आर्मर्ड केबल लगवा गया। 36 बकायादारों से 4 लाख 85 हजार रुपये राजस्व भी जमा कराया गया। वहीं 16 बकायेदारों की लाइन कटवाई गई। इस अवसर पर मनीष यादव, सतेन्द्र यादव,विकास यादव, जावेद खान व मीटर विभाग के साथ ही विजलेंस टीम आदि लोग मौजूद रहे।

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, प्रथम प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक प्रार्थनापत्रों के सम्बन्ध में स्वयं थानाप्रभारियों से वार्ता कर दिए निर्देश।