Chandauli news :श्रावण मास कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व डायवर्जन प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण

चंदौली

श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा यातायात व डायवर्जन प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया

चन्दौली- बिहार प्रान्त से वाराणसी जाने वाले भारी संख्या में कावड़िया जनपद चन्दौली से होकर जाते है। जिसको सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा आज दिनांक 11. जुलाई को क्षेत्र के डायवर्जन प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था,स्वास्थ्य व्यवस्था/ मेडिकल कैम्प, कावड़ियों के रूकने एवं विश्राम जलपान,यातायात सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात हेतु उचित ट्रैफिक व्यवस्था एवं रोड व्यवस्था तथा थाना सैयदराजा नौबतपुर पुलिस बूथ बिहार बार्डर को चेक किया औऱ सभी को कर्तव्यनिष्ठा व मनोभाव से ड्यूटी करने के साथ विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी।
कांवड़ यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रूट प्लानिंग एवं इमरजेंसी रेस्पॉन्स हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निरीक्षण के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार,अमरेन्द्र कुमार एनएचआई, प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी सैयदराजा व थाना प्रभारी चन्दौली सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी रहे मौजूद।