पड़ाव

मुग़लसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के जलीलपुर गाँव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक पचास वर्षीय व्यक्ति का छत विछत शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई,आस पास के लोगो ने स्थानीय चौकी पर सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर स्थानीय लोगों से सिनाख्त कराया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सेमरा गाँव निवासी रामदास प्रजापति 50 वर्ष पुत्र स्व छेदी प्रजापति पेंटर का काम करता था मंगलवार की सुबह नौ बजे रेलवे ट्रैक पर छत-विछत शव मिला स्थानीय लोगों ने इस बात की सुचना स्थानीय चौकी पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक को दो लडकी व दो लडके है एक लड़की की शादी हों गई है। घटना की जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया पत्नी गुड़िया संग परिजनों का रो रो बुरा हाल है।
Post Views: 50