Chandauli news:RPF डीडीयू एवं बचपन बचाओ टीम के द्वारा चार नाबालिक बच्चे रेस्क्यू,एक ट्रैफिकर गिरफ्तार।

चंदौली

अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू के नेतृत्व में टीम आरपीएफ,सीआइबी तथा बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा संयुक्त रूप से महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा एवं बालश्रम हेतु ले जाये जाने वाले बच्चो के रोकथाम के मद्देनजर आपरेशन आहट के तहत डीडीयू जं0 पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में चेकिंग के दौरान गाड़ी सं0 12987 अप सियालदाह अजमेर एक्स0 प्लेफार्म सं0 07 पर समय 09.15 बजे आयी। जिसमे चेक करने पर सामान्य कोच मे चार नाबालिक लड़कों को डरे सहमे हालत मे एक व्यक्ति के साथ देखा गया। संदेह होने पर नाबालिक बच्चों से पूछताछ की गयी तो नाबालिक बच्चों ने बताया कि हम लोगों को मेटल की कम्पनी में काम करने के लिए जयपुर हम लोगों के साथ बैठा व्यक्ति लेकर जा रहा है। प्राथमिक पूछताछ में मामला बाल मजदूरी का पाकर सभी नाबालिक बच्चों एवं इनको साथ ले जा रहा व्यक्ति को गाड़ी से उतारा गया।पूछताछ में चारों नाबालिग बच्चों को साथ लेकर जा रहा व्यक्ति ने अपना नाम वो पता राजीव कुमार, उम्र 21 वर्ष, पुत्र मुन्ना मांझी, निवासी अहमदाबाद, थाना खुदागंज, जिला नालंदा, बिहार बताया।सभी नाबालिग नाबालिग बच्चे थाना खुदागंज जिला नालंदा के निवासी हैं जिसमें से दो चौदह वर्ष एवं दो पंद्रह वर्ष के हैं।आगे पूछताछ के क्रम में नाबालिक बच्चों ने बताया कि हम लोगों को पकड़े गये आरोपी द्वारा जयपुर मे मेटल की कम्पनी में काम करनें के लिये ले जाया जा रहा है जहां हम लोग को प्रतिदिन 12 घंटे काम करने के बदले 14000/- रूपये प्रतिमाह दिया जाना बताया गया है।मामला बाल मजदूरी का संदिग्ध पाकर उक्त सभी को आवश्यक पूछ-ताछ एंव कार्यवाही हेतु रे0सु0ब0 पोस्ट डीडीयू पर संयुक्त रुप से शालीनता पूर्वक काउंसलिंग किया गया। उक्त सभी 04 नाबालिक बच्चों को देखभाल एवं संरक्षण हेतु रेलवे चाईल्ड हेल्पडेस्क/डी0डी0यू0 को सही सलामत सुपुर्द किया गया। उक्त मामला बाल तस्करी/बाल मजदूरी का पाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया।उक्त गिरफ्तार व्यक्ति राजीव कुमार, उम्र 21 वर्ष, पुत्र मुन्ना मांझी, निवासी अहमदाबाद, थाना खुदागंज, जिला नालंदा, बिहार को लिखित शिकायत पत्र के साथ कोतवाली पुलिस मुगलसराय को सुपुर्द किया गया है।जहां अग्रिम विधिक कार्यवाही कोतवाली मुगलसराय द्वारा की जा रही है।

Chandauli news:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले-06 वाहन,बिना हेलमेट के- 271 वाहन व नो पार्किंग में खडी 67 वाहनों सहित कुल 470 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में की गई चालान की कार्यवाही।