चंदौली

बीते गुरुवार की रात में रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ डीडीयू के विशेष सीपीडीएस टीम तथा पोस्ट के स्पेशल टास्क टीम के बल सदस्यों के द्वारा 03 व्यक्तियों को भारी मात्रा में अनअकाउंटेड चांदी तथा सोने के जेवरात के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने पूछताछ करने पर अपना नाम व पता- 01. नौशाद खान, उम्र वर्ष, पुत्र महमूद, निवासी म० स० बहुअरा, थाना दिलदारनगर, जिला गाजीपुर, उत्तरप्रदेश 02. शशी कुमार वर्मा, उम्र 51 वर्ष, पुत्र राधे श्याम वर्मा,, निवासी के.43/08 पत्थर गली जतनवर, बंगालीबाड़ा थाना कोतवाली मैदागीन, जिला बनारस, उत्तर प्रदेश तथा 03. आकाश कुमार वर्मा, उम्र 24 वर्ष, पुत्र अनील प्रसाद वर्मा, निवासी मनईटाड, थाना धनसार जिला धनबाद, झारखण्ड बताया।
1.नौशाद खान के पास से करीब 10.213 किलो चांदी व 439.370 ग्राम सोना, ₹200000/- नगद 2. शशि कुमार वर्मा के पास से करीब 14.5 किलो चांदी तथा 3.आकाश कुमार वर्मा के पास से करीब 12.8 किलो चांदी का आभूषण/जेवरात पाया गया।कुल करीब 37.513 किलो चांदी और 439.370 ग्राम सोने का जेवरात कुल अनुमानित कीमत करीब 5417562/- रुपया है।पकड़े गए व्यक्तियों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जा सका। फलस्वरूप उपरोक्त के बाबत आवश्यक कारवाई हेतु इसकी सूचना आयकर विभाग/वाराणसी(उत्तर प्रदेश) को सूचित किया गया। आयकर विभाग/वाराणसी की टीम आरपीएफ पोस्ट आने उपरांत उक्त व्यक्तियों एवं इनके कब्जे से बरामदा आभूषण एवं कैश को आयकर विभाग वाराणसी की टीम को सुपुर्द किया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही आयकर विभाग द्वारा की जाएगी।