Chandauli news:बहादुरपुर मे सेंधमारी कर चोरो ने की आभूषण के दुकान से लाखों की चोरी

पड़ाव/चंदौली


मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के बहदुरपुर गाँव मे ज्वेलर्स के दुकान मे सेंधमारी कर लाखों के ज्वेलर्स पर चोर चुरा कर हुवे फरार भुक्तभोगी ने चोरी हुई घटना के सम्बन्ध मे स्थानीय चौकी पर सुचना दी मौके पर पहुंचे सीओ सदर मुग़लसराय कृष्ण मुरारी शर्मा पुलिस टीम के साथ छानबीन मे जुट गई। वही घटना स्थल पर फॉरेनसिक टीम और डॉग स्क्वाड साक्ष्य जुटाने मे जुट गई।
लगातार चोरी और उच्चक्का गिरी से क्षेत्र मे दहशत का है माहौल पिछली चोरी की पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा और चोर दूसरी घटना को अंजाम दे रहे है।, वही सोमवार जानकारी के अनुसार अमन मुगलसराय निवासी लगभग दस साल से बहदुरपुर गाँव मे ज्वेलर्स का दुकान है रोजाना की भांति रविवार को लगभग शाम सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया और सुबह सोमवार को लगभग ग्यारह बजे ज़ब दुकान संचालक दुकान खोला तों दुकान के सारे सामान बिखरे पड़े थे और दुकान के पीछे का दीवाल मे सेंधमारी कटा हुवा तब उसको समझने मे देर न लगी की दुकान मे चोरी हुई है और दुकान के आलमारी मे रखे लगभग पचास लाख के आभूषण चोरो द्वारा चुरा लिया गया है तब पीड़िता ने घटना की जानकारी स्थानीय चौकी पर दी मौके पर पहुंचे सीओ सदर मुग़लसराय पुलिस टीम के साथ जाँच पड़ताल मे जुट गई वही फॉरेनसिक टीम और डॉग स्क्वाड साक्ष्य जुटाने जुट गई।