Chandauli news:मोबाइल व पैसा झपटामार कर छिनने वाले के 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोबाइल व पैसा झपटामार कर छिनने वाले के 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

अभियुक्तों के कब्जें से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 4005 रुपए को बरामद किया गया।

चंदौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आई0पी0एस0) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक संजय संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा
आज दिनाँक-18. जनवरी को यूनियन बैंक के पास चेकिंग कर रहा थे कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि कई दिनो से आने जाने वाले राहगीरो से पैसा व मोबाइल को झपटा मार कर छीनकर भाग जा रहे है जिसमें कुछ संदिग्ध लडके जसुरी नहर के रास्ते जसुरी नहर पुल की तरफ आ रहे है। प्राप्त इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जसुरी नहर पुलीया पर पहुँचकर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग करने लगे चेकिंग के दौरान 1.सूरज सोनकर पुत्र बाबूलाल सोनकर ग्रा0 किशुनदासपुर थाना व जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष के कब्जें से 2305 रु0 नकद तथा 2. नाम राहुल जासवाल पुत्र संजय जासवाल नि0ग्रा0 बिछिया कला थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 23 वर्ष जिसके कब्जें से 1700 नकद बरामद हुआ दोनो लडको से बरामद पैसे के बारे पूछा गया तो दोनो ने बताया कि दि0- 13.जनवरी को अनमोल ढाबा के पास जीटी रोड कटसिला के हम तीनो लोग मिलकर अपने गाँव के दिनेश सोनकर की मोटरसाइकिल मांगकर एकांत स्थान देखकर आने जाने वाले राहगीरो का पैसा व मोटरसाइकिल छीन लेते है दिनांक 13.जनवरी को एक मोटर साइकिल वाले की मोबाइल व पैसा झपटा मार कर छीन लिये थे उसकी मोबाइल के कबर में करीब 5000/रु0 था हम तीनो लोग आपस में पैसा का बटवारा कर लिये थे मेरे व सूरज के पास से जो पैसा मिला है वह झपटमारी का ही पैसा है। जिस मोटर साइकिल से हम लोग झपटामारी करते है । मोटर साइकिल जगदीश सराय में एक खण्डहर बने नुमा मकान में छुपाकर रखा है । पुलिस टीम के साथ बताये गये स्थान पर पहुँचा कर कमरे में एक मोटरसाइकिल नं0- UP67AJ2193 अपाची ATR सफेद रंग की पायी गयी। उक्त मोटर साइकिल का प्रयोग घटना को कारित करने में किया गया है जिसे पुलिस कब्जा में लिया गया तथा छिनैती का पैसा अभियुक्तों के कब्जे से बरामद होने के कारण धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पंजीकृत मु0अ0सं0-
1.मु0अ0स0 16/26 धारा 304(2) व बढोत्तरी की धारा 317(2) बीएनएस थाना व जिला चन्दौली