Chandauli news:कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने मासिक निरीक्षण किया।

चंदौली

उन्होंने कहा कि ई.वी.एम. (EVM) और वी.वी.पैट (VVPAT) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वेयरहाउस/स्ट्रांग रूम का नियमानुसार निरीक्षण किया गया। यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, सीसीटीवी निगरानी, सील, और अग्निशमन प्रणालियों का सत्यापन करने के लिए की जाती है। 

जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कैमरे लगातार सक्रिय रहें और उनकी नियमित निगरानी की जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने वेयरहाउस के प्रवेश द्वार, ताले, सील और अन्य सुरक्षा प्रबंधों का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

इस मासिक निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।