chandauli news:मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ली शपथ

पड़ाव/चंदौली

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत संपूर्ण देश में उत्साह पूर्वक आयोजित किया जा रहे मेरा माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में भोजपुर रतनपुर में आजादी महोत्सव के अंतर्गत पंचप्रण प्रांगण में ग्राम प्रधान सीमा पटेल सहित ग्रामीणों संग शपथ कराई गई। विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एक जुटता, नागरिको में कर्तव्य की भावना विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा। कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के हित में अच्छे कार्य किया जा रहे हैं। साथ ही उनके परिवार को भी सम्मान देने का कार्य सरकार कर रही है। देश की रक्षा में जान गवाने वाले शहीदों की याद में अमृत वाटिका बनाने के लिए हर घर से मिट्टी वह अक्षत लिया जा रहा है। यह अपने देश को जोड़ने की एक पहल है जो सराहनी है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश पटेल पंचायत सहायक वंदना पटेल सदस्य में श्याम लाल पटेल शेफाली सुशीला सुदामा श्यामा देवी ललित निर्मला मीणा और भूत अध्यक्ष खटीक उर्फ़ चिंटू अमित जायसवाल प्रभुनाथ गोपाल आदि लोग उपस्थित रहे।