Chandauli news:प्रभारी निरीक्षक,डीडीयू के नेतृत्व में डायवर्ट ट्रेनों में भीड को देखते हुए डीडीयू जंक्शन के सभी प्लेटफार्म व गाडियों में जागरूकता अभियान चलाया

डीडीयू नगर/चंदौली

14 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक,डीडीयू के नेतृत्व में डायवर्ट ट्रेनों में भीड को देखते हुए डीडीयू जंक्शन के सभी प्लेटफार्म व गाडियों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क करने के लिये जागरूक किया गया व महिला कोच व विकलांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा ना करने, बिना किसी उचित कारण के एसीपी ना करने, पायदान पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा ना करने, किसी अपरिचित से मेलजोल ना बढ़ाने,चलती ट्रेन में ना चढने, ट्रैक पर खडे होकर सेल्फी ना लेने,गंदगी ना फैलाने,अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने आदि के संबंध में जागरूक किया गया।इस अभियान में उप निरीक्षक सरिता गुर्जर,सुनिल कुमार,प्रधान आरक्षी रामचंद्र यादव,राजनाथ,दलवीर,औरंगजेब,सुनीता कुमारी,आर के सिंह आदि शामिल रहे।