Chandauli news:नियामताबाद ब्लॉक में पंचायत सहायक यूनियन अध्यक्ष का हुआ चुनाव

चंदौली

नियामताबाद ब्लॉक में पंचायत सहायक यूनियन अध्यक्ष का हुआ चुनाव
आज नियामताबाद ब्लॉक सभागार में पंचायत सहायकों का
यूनियन संगठन के चुनाव में ग्राम सभा चांदीतारा से पंचायत सहायक सागर पटेल को वोटिंग के आधार पर नव निर्वाचित अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर ब्लॉक के पंचायत सहायकों के अतिरिक्त ब्लॉक स्तर के अधिकारी एडीओ पंचायत मनोज सिंह, एसजी धर्मेंद्र कुमार सिंह और अन्य कर्मचारी चंदन यादव ,रवि कुमार आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन कुमार एवं जितेंद्र कुमार ने किया जिनका साथ रोजी कुमारी, वंदना गौतम एवं प्रभावती देवी ने दिया।
अध्यक्ष पद के साथ अन्य पदों का भी विस्तार किया गया जिसमे उपाध्यक्ष पद के लिए चंद्र बहादुर व रितिका गहलोत,सचिव निशा भारती,महा सचिव नैंसी राज कुमारी, महामंत्री पंकज चौहान, कोषाध्यक्ष अमित यादव, सलाहकार वंदना गौतम आदि लोगों का चुनाव किया गया।
इसके साथ ही 5 सदस्यी कमेटी का भी गठन हुआ जिसके सदस्य रोजी कुमारी,बिरेंद्र पाल, रतन कुमार, आशीष यादव और जितेंद्र कुमार को चुना गया।