चंदौली
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनपद के प्रबुद्धजन/धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रांत लोगों, आयोजन समिति के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में की गई बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
दुर्गापूजा(नवरात्रि), दशहरा, दीपावली, छठ आदि त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी चन्दौली श्री निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा आज दिनांक 14 अक्टूबर को पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रबुद्धजन/धर्मगुरुओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों, आयोजन समिति के सदस्यों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई। सभी से पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने तथा जारी समस्त दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक पंडाल/कार्यक्रम स्थल पर कमेटी के सदस्य यह सुनिश्चित करें कि बनाएं गये पंडाल वाटरप्रुफ हो एवं आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हों तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगे हों। अराजकतत्वों की सूचना पुलिस को देने व किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करनें के साथ ही सभी को सोशल मीड़िया दुरूपयोग के संबंध में भी सचेत/जागरूक किया गया कि किसी भ्रामक व असत्य संदेशों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें और ना ही इस तरह के किसी भी प्रकार के संदेश/वीडियो आदि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करें। सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, यदि किसी को ऐसा करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। सभी को निर्देशित किया गया कि दुर्गा-पूजा के पंडाल सड़कों पर न बनाएं, दुर्गा-पूजा के मेलों में अधिक संख्या में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चैन स्नेचिंग न होने पाये जिसके लिए पुलिस बल भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त करें। संदिग्ध/मनचलों पर नजर रखें तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पूजा समिति द्वारा दोपहिया व चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो। पंडालों के पास अग्निशमक की व्यवस्था रखें जिससे आग लगने/दुर्घटना होने से बचा जा सके। पोखरे/तालाबों में अधिक पानी भरे होने के कारण मूर्ति विसर्जन के समय सावधानीपूर्वक मूर्ति विसर्जन करें जिससे किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न होने पाये । जिस पोखरे/तालाबों में ज्यादा पानी हो वहां गोताखोर रखे जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके व जहां भी रामलीला हो वहां पुलिस फोर्स मौजूद रहे जिससे मनचलों/शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सकें। पूजा पंडालों में कहीं भी अश्लील गाने न बजे ,जहां भी प्रतिमाएं है उनकी नियत साईज (ऊचाई) में स्थापना हो , किसी नये परम्परा को न शुरू किया जाए। सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को धार्मिक स्थलों का भ्रमण करनें व आसपास निवास करने वाले लोगों के सम्पर्क नम्बर लेनें, समुचित सुरक्षा व्यवस्था करनें, असमाजिक/शरारती तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करनें, तालाबों/पोखरों की साफ-सफाई कराने, गोताखोरों को तैनात करने, उचित प्रकाश व सुगम यातायात की व्यवस्था करने, गश्त(फूट पेट्रोलिंग) व चेकिंग लगातार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी गण को त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन/उच्चाधिकारी गण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।