Varanasi news:कांग्रेस प्रदेश सचिव अशोक विश्वकर्मा के समर्थन में अनेक पदाधिकारियो ने दिया इस्तीफा।

कांग्रेस प्रदेश सचिव अशोक विश्वकर्मा के समर्थन में अनेक पदाधिकारियो ने दिया इस्तीफा
“””””””””””””””””””””””””””””””””

वाराणसी


वाराणसी 26 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व प्रभारी सोनभद्र अशोक विश्वकर्मा के इस्तीफा देने से विश्वकर्मा समाज में जबरदस्त नाराजगी है। उनके इस्तीफा के समर्थन में कांग्रेस से जुड़े हुए विश्वकर्मा समाज के अनेक पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। जिनमें प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रमोद कुमार विश्वकर्मा प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग, दीपेश विश्वकर्मा प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग, चंद्रशेखर विश्वकर्मा प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग,नंदलाल विश्वकर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष वाराणसी ओबीसी विभाग, दीनदयाल विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सकलडीहा, सुरेश विश्वकर्मा, रामकिशुन विश्वकर्मा,महेंद्र विश्वकर्मा, सहित अनेक पदाधिकारियो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी पर अति पिछड़े विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने विश्वकर्मा समाज के साथ धोखा किया है । जिससे समाज के नेताओं का विश्वास टूटा है। नेताओं ने कहा अति पिछड़े और दलित समाज की उपेक्षा का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।