Varanasi news:लोजसोपा ने स्वतंत्रता के महानायक सुभाष बाबू को जयंती पर किया याद।

लोजसोपा ने स्वतंत्रता के महानायक सुभाष बाबू को जयंती पर किया याद

वाराणसी


बाबतपुर 23 जनवरी। लोक जन सोशलिस्ट पार्टी ने बाबतपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर आज सुभाष बाबू की 128 वीं जयंती पर उनके वैचारिक क्रांति व कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा सुभाष बाबू जन्मजात देशभक्त कुशल प्रशासक कुशल पर्यवेक्षक व एक उत्कृष्ट नेता थे। भारत के राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन के करिश्माई नेता और प्रेरक व्यक्तित्व के धनी
सुभाष चंद्र बोस ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। उनका पूरा जीवन ही साहस व पराक्रम की कहानी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’। इस नारे ने भारतीयों के दिलों में सही बात है अरे मेरा तुम्हारा क्या तुम भी इतनी जिम्मेदारी से अपना समझ के काम करती हो मामूली बातें तब क्या देखो जो हमको समझता है हम उसको समझते हैं आजादी की मांग को लेकर जल रही आग को और अधिक तेज कर दिया था। सुभाष बाबू को सांसारिक धन वैभव या किसी भी पदवी से कोई मोह नहीं था। मित्र गण उन्हें सन्यासी कह कर पुकारते थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन सर्वोच्च आदर्श और शांति के लिए संघर्ष से भरा रहा है। नेताजी का देश के लिए किया गया योगदान सदैव याद किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घनश्याम यादव जी श्यामधनी राम मनीष शर्मा अब्बास शेख इम्तियाज अहमद राजकुमार विश्वकर्मा रवि पटेल पिंटू गॉड सतीश चौहान राजेश पटेल संजय मौर्य डॉक्टर कपिल देव यादव पूर्व प्रधान श्यामलाल विश्वकर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरीशंकर विश्वकर्मा चंद्र प्रकाश स्वर्णकार महेश पटेल नंदा राजभर अरविंद राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।