पड़ाव/वाराणसी

पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी ने क्षेत्रीय सामाजिक व फौजी के लिए तैयारी कर रहे हैं बच्चों के साथ ग्राउंड में ध्वजारोहण कर 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया तथा सभी उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिए इस कार्यक्रम के दौरान सुजाबाद निवासी बुझारत साहनी के सुपुत्र फौज में भर्ती हुए रोहित साहनी जिनका प्रशिक्षण नागपुर के दीनापुर में होने जा रहा है उन्हें भी संगठन के पदाधिकारी व सम्मानित लोगों ने माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर बधाई दिए तथा संगठन के सभी पदाधिकारी ने फौज की तैयारी से लेकर अपने कार्यकाल तक का मंच के माध्यम से अपने-अपने अनुभव को व्यक्त किये। कार्यक्रम का आयोजन विशाल यादव को मंच का संचालन लोचन विश्वकर्मा ने की । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सैनिक राजेंद्र पांडेय, अखिलेश सिंह, गोविंद प्रसाद, रामचीज यादव,सुरेश कुमार सैनी,वीरेंद्र सिंह, गौतम जी, विजय शंकर चौधरी,अवधेश सिंह,राजाराम कुशवाहा, संतोष सिंह सहित पार्षद प्रतिनिधि श्री प्रकाश पटेल ,विनोद कुमार, रामजी प्रसाद ,फिरोज अहमद, रिंकू गुप्ता,लाल बिहारी विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।





