पड़ाव/वाराणसी

अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी में सोमवार, 26 जनवरी, 2026 को राष्ट्र का 77वाँ गणतंत्र दिवस श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के सान्निध्य में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार इस अवसर पर आश्रम प्रांगण में अवधूत भगवन राम नर्सरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराया गया। झंडे को सलामी, राष्ट्र-गान व राष्ट्र-गीत के पश्चात् मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या के सेवानिवृत्त प्रशासनिक निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह जी ने बच्चों को संबोधित किया। आपने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया तथा बच्चों को सच्चाई, ईमानदारी, राष्ट्रीयता और कर्त्तव्यनिष्ठ का संकल्प करवाया।
प्रसाद वितरण के पश्चात् लगभग 11 बजे पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी कि गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रातयोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों एवं उनकी टीम को 54 स्वर्ण-पदक, 4 ट्राफी तथा 6 पुरस्कार प्रदान किया गया। पूज्यपाद बाबाजी ने कबड्डी टीम के बालक-बालिकाओं को स्वर्ण-पदक देकर उत्साहवर्धन किया। इसी प्रकार अन्य अनेक प्रतियोगिता यथा- रिले रेस टीम, शाट-पुट, बैडमिंटन, 100 मी. की दौड़, कुर्सी दौड़, लेमन स्पून रेस, निबंध व कला प्रतियोगिता तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के प्रतिभागियों व उनकी टीम को संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने मेडल, पुरस्कार एवं ट्राफी देकर उत्साहित किया। इस लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुछ बच्चों ने देशभक्ति गीत व भाषण कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अवधूत भगवन राम नर्सरी विद्यालय के सभी विद्यार्थी उनके अभिभावक, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षिकायें, आश्रमवासी, आगंतुक श्रद्धालुगण तथा संस्था के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।





