थाना अदलहाट व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार में छिपाकर बिक्री हेतु बिहार ले जायी जा रही 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 16 पेटी बियर बरामद —

MIRZAPUR NEWS

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।


उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः14.10.2023 को थाना अदलहाट व आबकारी विभाग की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्विफ्ट डिजायर कार सवार दो व्यक्ति कार में भारी मात्रा में अवैध शराब लादकर नरायनपुर होते हुए बिक्री हेतु बिहार ले जा रहे है । मुखबिर से प्राप्त उक्त सूचना के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी । इसी दौरान स्विफ्ट कार सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इसारा किया गया परन्तु कार चालक कार को गलत दिशा(रांग साइड) में मोड़कर भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु गलत दिशा व अंधेरे का फायदा उठाकर कार सवार वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे । थाना अदलहाट व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी तो कार की डिग्गी व बीच वाली सीट में लदी 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ब्राण्ड- ब्लेंडर प्राइड, सिग्नेचर, रॉयल स्टेज व 8 पीएम तथा 16 पेटी बियर ब्राण्ड- किंग फिशर व टूबॉर्ग बरामद हुई, जिस पर सेल फार ओनली यूपी अंकित होना पाया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-242/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना अदलहाट पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश देते हुए यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है । अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्याःUP70EW5168 को अन्तर्गत धारा-207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
बरामदगी विवरण —

  1. कुल 20 पेटी/ 456 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ब्राण्ड- ब्लेंडर प्राइड, सिग्नेचर, रॉयल स्टेज व 8 पीएम(750ml/168 बोतल — 14 पेटी, 180ml/288 पाउच — 06 पेटी).
    2.कुल 16 पेटी/384 केन अवैध बियर ब्राण्ड- किंग फिशर व टूबॉर्ग(500ml/384 केन — 16 पेटी).
    3.एक अदद स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्याःUP70EW5168.
    पंजीकृत अभियोग —
    मु0अ0सं0-242/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
    बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
    उप-निरीक्षक राकेश कुमार राय चौ0प्र0नरायनपुर थाना अदलहाट मय पुलिस टीम ।
    आबकारी निरीक्षक-अखिलेश चन्द्र त्रिवेदी क्षेत्र-2 चुनार, मीरजापुर मय टीम ।