Chandauli news:दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का मुख्य अथिति रूप मे औसफ़ अहमद ने फीता काट कर किया शुभ आरम्भ।

पड़ाव/चंदौली

क्षेत्र के साहूपुरी मोड़ के खुले मैदान मे पड़ाव क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राओ का उन्नति फाऊंडेशन(ट्रस्ट) की तरफ से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का मुख्य अथिति रूप मे औसफ़ अहमद ने फीता काट कर किया शुभ आरम्भ आज के प्रतियोगिता मे कुर्सी दौड़,भाला फेंक,गोला फेंक,साईकिल की धीमी रेस(बालक एवं बालिका),छात्र छात्राओं की 100 मीटर,200 मीटर और 800 मीटर की दौड़ एवं छात्र की 800 मीटर की रिले रेस की प्रतियोगिता हुई।

कल लम्बी कूद,उंची कूद,कबड्डी व खो खो का खेल होगा। रविवार के दिन विजेता हुवे छात्र व छात्राओं कों प्रसस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जायेगा।
खेल मैदान मे मौजूद संस्था के डायरेक्टर डा एम रहमान,संचालन पंकज इमदाद खा और विभिन्न स्कूलों से आये भारी संख्या मे बच्चों संग गुरु जन उपस्थित रहे।

Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।