Chandauli news:मुग़लसराय पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर महिला चोर को किया गया गिरफ्तार।

चंदौली

चन्दौली पुलिस द्वारा चोरी,लूट व छिनैती करने वाले गिरोह पर निरन्तर कार्रवाई जारी
मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर महिला चोर को किया गया गिरफ्तार
अक्सर भीडभाड वाले क्षेत्र में महिलाओं का ध्यान भटका कर करती थी चोरियां
चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि के उपरान्त चन्दौली पुलिस को थी इनकी तलाश
मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा पहले 01 और तुरंत बाद 03 महिला चोर को चोरी की गई वस्तु के साथ किया गया गिरफ्तार

           पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एवं अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में केवलपति देवी पत्नी सेवा लाल ग्रा0 ह्रदयपुर पो0 नईडांडी थाना मुगलसराय चन्दौली के द्वारा काली माता मन्दिर मुगलसराय के पास से टोटो में बैठकर जाते समय 03 महिलाओ को केवलपति देवी की सोने की चैन चोरी कर लिया जिसके बाद केवलपति व पब्लिक के लोगो द्वारा गिरफ्तार किया गया व गीता देवी पत्नी जगदीश चौहान निवासी ककरही कला थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली की सोने की चैन 04 महिलाओ द्वारा चोरी कर लिया गया है गिरफ्तार महिलाओं को थाना मुगलसराय मे लाकर अभियुक्तागण का नियमानुसार हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- शातिर महिलाओ एक गिरोह है जो सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर की है जो मुगलसराय व वाराणसी के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आटो व टोटो मे बैठकर महिलाओ के पहने हुए ज्वैलरी, पर्स व अन्य कीमती समान चुराते है इसी क्रम में दिनांक 12 अप्रैल को काली माता मंदिर मुगलसराय से वादिनी द्वारा टोटो में बैठकर जा रही थी उपरोक्त शातिर चोर गिरोह की महिलाएं भी बैठ गई। और उन चारों मे से एक महिला चोर द्वारा वादिनी का पैर जोर से दबाने लगी जिससे वादिनी का ध्यान इधर उधर हो गया और मौके का फायदा उठाकर अन्य महिला चोर द्वारा वादिनी के गले से सोने की चैन का चोरी कर लिया गया। ये सब घटना टोटो चालक द्वारा देखा जा रहा था और टोटो चालक ने सोने की चैन चोरी करते हुए देख लिया और घटना की तत्कास सूचना पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर जीटीआर पुल से शातिर महिला चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर धारा 379/511 भादवि0 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

पूछताछ विवरण- अभियुक्तागणों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अलग अलग समय पर अलग अलग जगहों पर स्थान बदलकर रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के आसपास भीड़ भाड़वाले इलाको में टोटो एवम् आटो रिक्शा में बैठने वाली महिलाओं के पहने हुए ज्वैलरी, पर्स व अन्य कीमती समान चुराते है इसके लिए हम लोग पूर्व से योजना बनाकर कभी हममे से एक महिला का पैर कुचल देगी जिसके बाद विवाद होने लगता है। इसी का फायदा उठाते हुए तीसरी महिला ,अन्य यात्री महिला के गले का चैन, या अन्य गहने छिन कर भाग जाते है। हम लोगो ने दिनांक 12.अप्रैल को जो सोने की चैन योजना बनाकर चोरी किया था बचने के लिए कही फेंक दिया था। कहाँ फेंका है मुझको नहीं मालुम है।

बरामदगी विवरण-
एक अदद सोने की चैन जो वादिनी मुकदमा के पास है।
नाम पता अभियुक्त-
1-मीरा पत्नी रामू निवासिनी सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 126/2024 धारा 379 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

2.रिंकू देवी पत्नी सुनिल कुमार निवासिनी सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 3.सीमा देवी पत्नी राजेश कुमार निवासिनी सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 4. आरती देवी पत्नी आनन्द कुमार निवासिनी सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 127/2024 धारा 379/511 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
मु0अ0सं0 126/2024 धारा 379 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली