चंदौली
चंदौली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमाशंकर तिवारी के निर्देशन तथा मुन्नी सिंह फायर स्टेशन प्रभारी ,
मुगलसराय के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार सिंह /सुरेश कुमार ,फायरमैन चालक पीयूष कुमार ,फायरमैन सिकंदर गिरी/ उत्तम कुमार यादव द्वारा दिनांक 29 अगस्त को गुरुकुलम स्कूल वाराणसी जनपद चंदौली में अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम के तहत धुएं से भरे कमरे एवं प्रदूषित वातावरण में रेस्क्यू कार्य करते हुए ब्रीदिंग ऑपरेट्स सेट धारण कर कैजुअल्टी को बाहर निकलना , ठोस,द्रव ,गैस पदार्थ की आग को बुझाने तरीका तथा आपदा की स्थिति में भवन को खाली करने हेतु इवेक्युएशन ड्रिल का प्रदर्शन कराया गया। इसके अतिरिक्त होटल गुलाब कोठी कटेसर में कार्यरत स्टाफ को स्थापित अग्नि शमन सिस्टम एवं अग्निशामक यंत्रों के संचालन तथा इवेककुवेशन ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
Post Views: 21