Chandauli news:पुलिस द्वारा सर्राफा व्यवसायियों को दिलाया गया सुरक्षा का एहसास।

💠जनपदीय पुलिस द्वारा सर्राफा व्यवसायियों को दिलाया गया सुरक्षा का एहसास

चंदौली

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाकर जनपद के समस्त थानों व चौकियों की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सर्राफा व्यापारियों की दुकानों पर जाकर व्यापारीगण से वार्ता की गयी और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी परखी गई। साथ ही सभी सर्राफा व्यापारियों से यह अपील की गई कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आप सभी अपने-अपने व्यावसायिक दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाये व उन्हें हमेशा चालू हालात में रखें।

उपरोक्त अभियान के क्रम में थाना चन्दौली-30,थाना सैयदराजा-14,थाना कन्दवा-03, थाना मुगलसराय-35, थाना अलीनगर-08, थाना बबुरी-27, थाना सकलडीहा-27,थाना बलुआ-08, थाना धानापुर-00,थाना धीना-20,थाना चकिया-15,थाना शहाबगंज -21,थाना इलिया-07,थाना नौगढ़-02, व थाना चकरघट्टा-02 द्वारा कुल 219 दुकानों पर जाकर वार्ता का सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की जानकारी ली गयी।