चंदौली
🔹आदित्य लांग्हे,पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर व पडा़व का पैदल भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु अधिकारियों को दिया निर्देश.
🔹वैकल्पिक मार्ग के उपयोग व भारी वाहनों के नो इंट्री में प्रवेश व अवैध आटो ई-रिक्शा संचालन को लेकर थाना प्रभारी मुगलसराय व यातायात प्रभारी को किया निर्देशित.
दिनांक 11 नवम्बर की देर रात्रि में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर व पड़ाव में यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालित रहने व जाम से निजात दिलाने के लिए भ्रमण किया गया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि अभियान चलाकर यातायात में बाधा बन रहे अस्थाई अतिक्रमण,सड़क व फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की करने हेतु निर्देश दिए गए हैं साथ ही तेज आवाज करने वाले हॉर्न एवं साइलेंसर न लगे वाहनों पर कार्यवाही, सड़क पर बेतरतीब पार्किंग, नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर चालान,बिना परमिट, परमिट प्राप्त निर्धारित रूट पर न चलने वाले ई-रिक्शा के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी मुगलसराय और यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सवारी के चक्कर में चौराहों पर भीड़ लगाने वाले ई रिक्शा व आटो पर कार्यवाही की जाए।सड़कों पर कब्जा जमाने वाले ठेला-खुमचा वालों को सड़क से हटकर उचित स्थान पर लगवाया जाए।
इसके साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देश दिये गये।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी पं० दीनदयाल नगर श्री आशुतोष व थाना प्रभारी मुगलसराय, प्रभारी यातायात व अन्य पुलिसबल मौजूद रहे।