चंदौली
19 नवम्बर को जिलाधिकारी चन्दौली, निखिल टी. फुंडे,डीसीपी काशी जोन, गौरव बंसवाल, व पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा थाना रामनगर जनपद वाराणसी अन्तर्गत आयोजित सतुवा बाबा आश्रम डोमरी में 07 दिवसीय शिवमहापुराण कार्यक्रम स्थल का सामूहिक निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा व सुगम व सरल आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने, पार्किंग की उचित व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश के लिए, सुनसान वाले मार्ग पर पुलिस की गश्त बढाने के लिए कमि0 वाराणसी व चन्दौली पुलिस को समन्वय स्थापित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा निर्देशित किया गया है कि चन्दौली पुलिस-प्रशासन, वाराणसी पुलिस-प्रशासन से प्रभावी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें।
डीसीपी काशी जोन द्वारा कहा गया कि उपरोक्त कार्यक्रम में अनुमानित ज्यादा भीड़ होने के दृष्टिगत असमाजिक तत्वों,चोरों व मनचलों पर प्रभावी निंयत्रण व कार्यवाही हेतु सादे वस्त्रों में भी महिला व पुरूष पुलिस कर्मी लगा दिये जाये। साथ ही ड्रोन कैमरों से सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर पैनी नजर रखी जाये।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा चन्दौली की तरफ से आने जाने वाले भक्तजनों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवागमन मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने, सुनसान स्थान पर पुलिस की पेट्रोलिंग बढाने,रूट डायवर्जन व कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले मार्गों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उपरोक्त निरीक्षण/भ्रमण के दौरान नीतू,एडीसीपी काशी,ड़ॉ ईशान सोनी एसीपी कोतवाली, आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, प्रभारी निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, प्रभारी निरीक्षक रामनगर आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।