वाराणसी
होली की तैयारी को लेकर महापौर ने किया निगम अधिकारियों के साथ बैठक

होलिका दहन स्थल का 24 घंटे के भीतर होगी सफाई
मा0 महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आज अपराह्न नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में आगामी दिनो पड़ने वाले होली पर्व की तैयारी को लेकर बैठक की गयी। बैठक में महापौर के द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके जोन में होलिका दहन के स्थानों को चिन्हित कर सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं अवर अभियन्ताओं को उन सभी स्थानों के आस-पास बेहतर सफाई व्यवस्था करने एवं पैच वर्क कराने के निर्देश दिये गये। महापौर के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि होलिका स्थानों पर दहन के पश्चात चौबीस घंटे में उक्त स्थल का मलबा एवं राख साफ करा दिया जाय। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि होली के दिन पूरे दिन चौबीस घंटे पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। इस समबन्ध में महाप्रबन्धक जलकल के द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी तैयारी पूरी है। महापौर ने रामनगर, सूजाबाद एवं नव विस्तारित क्षेत्रों में भी पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। होली पर कहीं भी सीवर सड़कों पर ओवर फ्लो न होने पाये, इस सम्बन्ध में होली के दिन भी सीवर सफाईकर्मी एवं सफाई कर्मी काम करेगें। महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पटरियों पर अवैध दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया जाता है, इस मार्ग पर लगातार अतिक्रमण अभियान चलाया जाय। दशाश्वमेध घाट एवं अस्सी घाट पर एवं उनके सम्पर्क मार्गो पर विशेष रूप से सफाई कराने के निर्देश दिये गये। जलनिगम को निर्देशित किया गया कि मणिकर्णिका घाट पर होने वाली होली को देखते हुये सीवर ओवर फ्लो नही होना चाहिये। महापौर के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि मार्च माह से ही नाला सफाई का कार्य प्रारम्भ करा दें। अधिशासी अभियन्ता आलोक को निर्देशित किया गया कि सभी मार्गो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिये, यदि कोई प्रकाश विन्दु खराब है तो उसे मरम्मत कराकर ठीक करायें। बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, संगम लाल, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेन्द्र कुमार चौधरी, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ0पी0 सिंह, सहायक नगर आयुक्त मृत्युजंय नारायण मिश्र, कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता आलोक अजय कुमार सक्सेना, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।