Varanasi news :विश्वकर्मा समाज को सभी दलों ने दिया धोखा न्याय और अधिकार के लिए महासभा देश भर में चलाएगी एकजुटता अभियान: अशोक विश्वकर्मा

वाराणसी

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद वाराणसी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महासभा के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि महासभा सामाजिक समानता, न्याय, अधिकार और भागीदारी के सवाल पर देशभर में मिशन एकजुटता अभियान चला रहा है। इसके तहत समाज को मजबूत बनाने के लिए संगठन का देशव्यापी विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक विश्वकर्मा समाज भेदभाव और उपेक्षा का शिकार रहा है। देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने समाज का सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया और धोखा दिया है, जिससे सभी राजनीतिक दलों से समाज का मोहभंग हुआ है। उन्होंने समाज की एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन में ही बल है, जिससे सभी समस्याओं का हल है। जातीय जनगणना के प्रति समाज को सजग और सावधान रहने का आवाह्न करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा वंशजों को बांटने के लिए गहरा राजनीतिक षड्यंत्र हो रहा हैं, जिससे जातिगत जनगणना में इस समाज के आबादी के प्रतिशत को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने इस राजनीतिक षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए समाज को एक सूत्र में संगठित रहने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि विश्वकर्मा समाज जातिगत जनगणना के बाद विपुल संख्या बल के आधार पर मजबूत राजनैतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त कर सकें। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ अरविंद गांधी,डॉक्टर प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा ,(वाराणसी जिला अध्यक्ष)सुरेश कुमार विश्वकर्मा, (लीगल सेल वाराणसी के जिला अध्यक्ष) एडवोकेट सुरेश शर्मा,लोचन विश्वकर्मा, (वाराणसी नगर अध्यक्ष) भैरव विश्वकर्मा, प्रहलाद विश्वकर्मा,भरत विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा,कैलाश विश्वकर्मा, रविंद्र विश्वकर्मा, प्रभु विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।