Chandauli news:जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ पुलिस की बैठक दिए आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में अ0पु0अधी0 सदर द्वारा जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ पुलिस की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में अ0पु0अधी0 सदर व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेट्रोल पंप पर सुरक्षा व्यवस्था, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं उपभोक्ताओं की सुविधा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपरोक्त मीटिगं में

चंदौली

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोल पंप संचालकों को निम्नलिखित आवश्यक निर्देश दिए—
1.प्रत्येक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से कार्यशील स्थिति में रखे जाएं तथा रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिन तक सुरक्षित रखी जाए।
2.देर रात आने-जाने वाले उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम/नजदीकी थाने को दी जाए।
3.नकद लेन-देन में सावधानी बरतते हुए शक होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें।
4.पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन पुलिस से कराएं।
5.कतारबद्ध तरीके से ईंधन वितरण सुनिश्चित करें तथा किसी प्रकार की अवैध गतिविधि (जैसे मिलावट, ओवर रेटिंग आदि) को कदापि न होने दें।
6.महिलाओं एवं उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, इसके लिए संचालक स्वयं सतर्क रहें।
7.’नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत, दोपहिया वाहन चालकों और सवारों को पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के ईंधन ना दिया जाए।
8.पेट्रोल पंपों पर प्लास्टिक की बोतलों या डिब्बों में पेट्रोल नहीं दिया जाए।
9.वाहन चालक ईंधन भरवाने के बाद तुरंत पंप से निकल जाएं, पंप के आसपास ओवरलोडिंग वाले वाहनों को खड़ा न करें।

बैठक में उपस्थित सभी संचालकों ने पुलिस के इन निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

जनपद चन्दौली पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि पेट्रोल पंप अथवा किसी अन्य स्थान पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी छोटी सी सतर्कता बड़ी घटना को रोक सकती है।