पड़ाव/चंदौली

साफ सफाई के आभाव मे स्थानीय चौराहे के समीप वाराणसी वाया मुग़लसराय से आने वाले मेन सड़क पर एक पेट्रोल पंप के सामने कूड़े के ढेर से उठ रहे दुर्गन्ध से लोग बेहाल है, जनपद मे अपनी अलग पहचान और सबसे बड़ा चौराहा के नाम से अपनी पहचान रखने वाला और काफी व्यस्त रहने वाला चौराहा दूर दराज लोग इसी चौराहे से अपने गतवय स्थान के लिए वाहन पकड़ते है कई जनपद क़ो जोड़ने वाला चौराहा आज साफ सफाई के आभाव मे कूड़े का ढेर लग गया है और उसमे उठ रहे दुर्गन्ध पुरे चौराहे पर राहगीरों से लेकर स्थानीय लोग परेशान है। वही सम्बंधित विभाग की लापरवाही से स्थानीय चौराहे के आस पास घूम रहे आवारा मवेशी इस कूड़े जद मे आकर इसका शिकार हो रहे है। स्थानीय लोगों सहित राहगीरों ने कूड़े डपिंग कही और करने की मांग की है।
Post Views: 17





