आज डोमरी ( पड़ाव ), रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
वाराणसी
सर्वप्रथम विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा रामनगर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई तथा देशभक्ति नारों को लगाते हुए प्रभात फेरी प्रांगण में पहुंचा।
प्रभात फेरी के प्रांगण में पहुंचने के पश्चात महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, प्राचार्य प्रो.रामनरेश शर्मा, बाल विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय, प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी तथा सी.एम.ओ अपूर्वा पाण्डेय के गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट एवं पी. टी का प्रदर्शन किया गया।
उसके पश्चात विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण तथा नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छोटे–छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया।
आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी के 119वें जन्म जयंती समारोह के दूसरे दिन आज 26 जनवरी 2026 को महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
इस दौरान महाविद्यालय की पुरातन छात्राओं के सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अतिथियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक– शिक्षिकाओं, अभिभावकों, पत्रकार बंधुओ तथा कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
अंत में मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।






