Varanasi news:बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के 55वें वार्षिक खेल-कूद के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ।

वाराणसी

 बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के 55वें वार्षिक खेल-कूद के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। सर्वप्रथम मुख्य द्वार पर विद्यालय में मुख्य अतिथि को पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा की गयी। उप-प्रबन्धक मुकुल पाण्डेय एवं मंजुल पाण्डेय तथा अध्यापकों ने पुष्प वर्षा तथा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मुख्य अतिथि को मंचासीन कराया। कार्यक्रम का उद्घाटन ए0सी0पी0 अमित पांडेय (कोतवाली) तथा  बाल विद्यालय डोमरी एवं प्रहलादघाट की प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन से किया गया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि का बच्चों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय द्वारा बैज अलंकरण कर स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा खेलकूद के विविध कार्यक्रमों में भाग लिये बच्चों का जलेबी रेस, फ्राॅग रेस, वेजिटेबल रेस, जक जम्प रेस, पोटैटो पुटिंग इन द सर्कल रेस, बाॅटल फिलिंग रेस तथा बड़े बच्चों का रेस, लांग जंप, हाई जंप, शार्ट पुट, चेस एवं कैरम खेल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहाकि बच्चे देश के भविष्य हैं और इनके बहुमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद भी अति आवश्यक है। विद्यालय की संचालिका डाॅ0 जयशीला पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और बच्चों को यह संदेश दिया कि खेल-कूद में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। अंत में बाल विश्वविद्यालय समूह के प्रबंध तंत्र से जुड़े हुए मुकुल पाण्डेय एवं  मंजुल पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस खेलकूद कार्यक्रम में खेल शिक्षक श्री सन्तोष तिवारी एवं  चन्द्रदीप सिंह ने अहम भूमिका निभायी तथा इसमें विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं ने सहयोग प्रदान किया। बाल विद्यालय प्रहलादघाट की प्रधानाचार्या  स्नेहलता पाण्डेय तथा बाल विद्यालय डोमरी की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।