वाराणसी
महाविद्यालय की नव-प्रवेशी छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ
मंगलवार को डोमरी, रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्म दिवस तथा छात्राओं द्वारा नव-प्रवेशी छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की निदेशिका प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, उत्तर प्रदेश तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया गया।
महाविद्यालय के प्रवक्ता राहुल कुमार चौधरी ने मालवीय जी एवं अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक सेवा के प्रतीक है, तो दूसरे राजनीतिक सुचिता के प्रतीक है।
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नव- प्रवेशी छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों तथा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नव-प्रवेशी छात्राओं में से मिस फ्रेशर्स का चुनाव किया गया। जिसमें नाजिया परवीन, बी.एससी प्रथम सेमेस्टर, साक्षी सिंह, बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर, मुस्कान बी.ए प्रथम सेमेस्टर को मिस फ्रेशर चुना गया तथा मिस दिवा अनुष्का कुमारी बी.ए प्रथम सेमेस्टर को चुना गया।
महाविद्यालय की निदेशिका ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्राओं को बताया कि अटल जी की कविताएं जीवन मूल्यों की कविताएं हैं। उन्होंने कहा कि मालवीय जी के गुणों और आदर्शों को अपनाते हुए महाविद्यालय की छात्राएं देश और समाज के लिए प्रेरणा बने। नव-प्रवेशी छात्राओं को उन्होंने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मंच का संचालन महाविद्यालय की छात्राएं आस्था ओझा, शिवांगी सिंह तथा स्मृता राय ने किया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की छात्रा सपना सिंह ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. रचिता सिंह, डॉ. अभिजीत, अंकिता, प्रतिभा गुप्ता, महेश मिश्र तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।