Chandauli news:पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी से जमीन बेचने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ ।

चंदौली

???? चन्दौली पुलिस द्वारा अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी
???? खाली जमीन को गैलेक्सी स्मार्ट सिटी की जमीन बताकर कुल 16 पीड़ितों से जमीन देने का वादा कर धोखाधड़ी से करोड़ों रूपये ऐंठे
???? थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी से जमीन बेचने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ ।
???? कागजों में ही संचालित गैलेक्सी नामक स्मार्ट सिटी में प्लाट / डुप्लेक्स देने के नाम पर कम्पनी खोलकर आम जनता से करोड़ों रूपये ऐंठ लेने वाले गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार ।
चन्दौली:- के थाना अलीनगर क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर में स्थित खाली जमीन को गैलेक्सी स्मार्ट सिटी की जमीन बताकर आम जनता को आवश्यकतानुसार प्लाट / डुप्लेक्स बनाकर देने का वादा कर पैथोज रीयल इन्फ्रा प्रा0 लिमिटेड एवम् शुभकुन्ज इन्फ्राबिल्ड प्रा0लिमिटेड नाम की दो कम्पनी खोलकर उसके खाते में धोखाधड़ी से करोड़ों रूपये जमा कराये जाने परन्तु न तो प्लाट देने न ही डुप्लेक्स बनाकर देने की शिकायतें पीड़ितों द्वारा थाना अलीनगर पर दी गयी , जिसके आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 348/23 धारा 406/409/419/420/504/506 भा.दं.वि. का अभियोग दिनांक 11.12.2023 को पंजीकृत किया गया था व अभियोग की विवेचना प्रचलित थी ।
डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली महोदय द्वारा उपरोक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी PDDU नगर चन्दौली अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी की उक्त घटना से सम्बन्धित पैथोज रीयल इन्फ्रा प्रा0 लिमिटेड कम्पनी के मालिक वांछित अभियुक्त आशुतोष कुमार प्रभाकर पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद निवासी भगवानपुर थाना दोकटी जनपद बलिया को आज दिनांक 09 जनवरी को समय करीब 06.05 बजे चकिया चौराहा हाईवे से गिरफ्तार किया गया है ।
विवरण घटनाक्रम –
दिनांक 11 नवंबर को महेश प्रसाद पुत्र स्व0 दीपनरायण राय निवासी- म.नं.- 8 फतेहाबाद, जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, हाल पता मकान न.- 27 शिवशैल विला, वार्ड न. 7 केन्द्रीय विद्यालय मुगलसराय के पीछे, थाना अलीनगर जनपद चंदौली की तहरीरी सूचना बाबत जमीन प्लाट बेचने के नाम पर शुभकुन्ज इन्फ्राबिल्ड प्रा0लिमिटेड कम्पनी के मालिक व संचालक द्वारा कम्पनी के खातों में लाखों रूपये जमा कर लेने व न तो जमीन रजिस्ट्री करने न ही पैसे वापस करने तथा पैसा मांगने पर गाली गुफ्ता करने व धमकी देने तथा इसी प्रकार अन्य कई लोगों से करोड़ों रूपये ऐंठ लेने के सम्बन्ध में दाखिल किया गया था। प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 348/23 धारा 406/409/ 419/420/ 504/506 भा.दं.वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया था
▪️विवेचना के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आये कि शुभकुन्ज इन्फ्राबिल्ड प्रा0लिमिटेड कम्पनी के मालिक विनय कुमार प्रभाकर पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद निवासी भगवानपुर थाना दोकटी जनपद बलिया तथा पैथोज रीयल इन्फ्रा प्रा0 लिमिटेड के मालिक आशुतोष कुमार प्रभाकर पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद निवासी भगवानपुर थाना दोकटी जनपद बलिया हैं जो आपस में सगे भाई हैं तथा इनका एक गिरोह है। इनके द्वारा धोखाधड़ी करते हुए थाना अलीनगर क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर में स्थित खाली जमीन को गैलेक्सी स्मार्ट सिटी की जमीन बताकर आम जनता को आवश्यकतानुसार प्लाट/डुप्लेक्स बनाकर देने का वादा कर कुल 11 पीड़ितों से बतौर एडवांस रूपये 47,62,000/- (सैंतालीस लाख बासठ हजार रूपये) तथा अन्य कुल 16 पीड़ितों से करीब रूपये 1,69,08,000/- (एक करोड़ उनहत्तर लाख आठ हजार रूपये) इस प्रकार कुल रूपये 2,16,70,000/- (दो करोड़ सोलह लाख सत्तर हजार रूपये) अपने उपरोक्त दोनों कम्पनियों के खाते में धोखाधड़ी से लेकर उसका दुरूपयोग किया गया है ।
नाम पता गिरप्तार अभियुक्त
आशुतोष कुमार प्रभाकर पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद निवासी भगवानपुर थाना दोकटी जनपद बलिया
गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय –
स्थान – चकिया चौराहा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
दिनांक – 09.01.2024
समय – 06.05 बजे
आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त –
मु.अ.सं. 348/23 धारा 406/409/419/420/504/506 भा.दं.वि. थाना अलीनगर , चन्दौली