Chandauli news:तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर किया गया जागरुक।

प्रेस नोट राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम 11/01.2024

????जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ-चन्दौली द्वारा कार्यक्रम का पुलिस लाईन सभागार चन्दौली में आयोजन

????तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर किया गया जागरुकता

कार्यक्रम।

चंदौली

चंदौली जिले के पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन चन्दौली की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ-चन्दौली द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस दौरान धूम्रपान से होने वाले शारीरिक व सामाजिक छति, बीमारियों एवं अन्य दुष्प्रभाव सहित इससे छुटकारा पाने के तरीकों आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई/जानकारी दी गई। सभी से तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 का पालन करने व कार्यस्थल/आसपास के लोगों को भी इससे दूर रहने अथवा छुटकारा पाने हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद चन्दौली तंबाकू नियंत्रण कार्यालय से डा0 अवधेश, डा0 अभिषेक सिंह, डॉ. शिल्पी सिंह, कुसुम मिश्रा की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में जनपद के समस्त थानों से आये पुलिसकर्मियों व पुलिस कार्यालय से प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी वीआईपी सेल, आंकिक शाखा व अन्य पुलिस कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।