mirzapur news:11 NDRF की टीम ने केबल कार (रोप-वे) आपात स्थिति पर किया संयुक्त मॉक अभ्यास

mirzapur:– 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने केबल कार (रोप-वे) आपात स्थिति पर किया संयुक्त मॉक अभ्यास

मिर्ज़ापुर

आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए एवं आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है तथा शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूलों में स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। भारत में पिछले वर्ष झारखंड के देवघर स्थित त्रिकूट रोपवे हादसे को ध्यान मे रखते हुए 11 एनडीआरएफ वाराणसी के टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के सभी केबल कार (रोप-वे) टीम एवं सम्बंधित ज़िला प्रशासन के साथ लगातार संयुक्त मॉक अभ्यास किया जा रहा हैं।