चंदौली
खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है खेल बच्चों में अनुशासन और सौहार्द भी बढ़ता है शिक्षा के साथ-साथ संस्कार अति आवश्यक है
बिना संस्कार के शिक्षा अधूरी होती है। गांव की मिट्टी की सुगंध अब शहरों में भी महकने लगी । उक्त वक्तव्य को विद्यालय के प्रबंध निदेशक भाजपा नेता सूर्य मुनि तिवारी ने प्रतियोगिता में सफल बच्चों को संबोधित करते हुए कहा तथा उन्हें बधाई दी।
आज दिनांक 8 फरवरी 2024 को प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।उक्त प्रतियोगिता में स्पोर्ट टीचर मिथिलेश सुंदरम, आरती तथा रश्मि ने अहम भूमिका निभाई। जेस्ट इंटर स्कूल स्पोर्ट कंपटीशन 2024 का आयोजन सेठ एम आर जयपुरिया पड़ाव चंदौली में 5 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित किया गया जिसमें लगभग 17 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जैसे क्रिकेट ,कबड्डी, एथलेटिक्स ,बैडमिंटन , खो खो,बास्केटबॉल इत्यादि जिसमें यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी चंदौली ने कुल 88 अंक प्राप्त कर 70 मेडल प्राप्त किया। जिसमें 40 गोल्ड मेडल 20 सिल्वर तथा 10 ब्रांच मेडल रहे ।यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के अंडर 12 कबड्डी मे बालकों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बैडमिंटन में अंडर 11 में गोल्ड मेडल तथा अंडर 14 में स्वरित त्रिपाठी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। तथा अंडर 17 में सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।रिले रेस अंडर 16 में बालकों में ओमकार मौर्य, रोहित मौर्या ,बालक दास तथा अश्वनी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बालिकाओं ने रिले रेस में जागृति दुबे, शालू गुप्ता, पूजा वर्मा ,आराध्या ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।अंडर 14 में जागृति ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर 14 में बालक में 80 मीटर रेस अश्वनी कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर 16 बालक 100 मी में मोहित ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर 16 लॉन्ग जंप में पीयूष ने गोल्ड मेडल तथा हाई जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।आर्य दुबे तथा उसकी टीम ने कबड्डी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं शतरंज में राजति मौर्या ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा, आर एन त्रिपाठी, संतोष सिंह, मनीष ,अखिलेश तिवारी, लव गुप्ता, संदीप कुमार, एच के पांडे , बी सिंह,मंजू केसरी ,अभिलाषा, संगीता ,प्रिया, मीरा, कमलेश्वर तिवारी,अरुण ,आभा इत्यादि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।