Chandauli news:लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन और जेसीबी की आपसी टक्कर मे बड़ा रेल हादसा होते होते बचा।

चंदौली

क्षेत्र के व्यास नगर स्टेशन के पास नीबूपुर और सीतापुर गांव के सामने रविवार को 11.40 बजे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन और जेसीबी की आपसी टक्कर मे बड़ा रेल हादसा होते होते बचा । इस दौरान जेसीबी चालक बुरी तरह घायल हुआ । इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया सूचना के बाद अधिकारी व तकनीकी टीम मौके पर पहुंच कर परिचालन शुरू करने में जुट गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदार प्रिंस द्वारा रेल ट्रैक के समीप काम चल रहा था इस दौरान नींबूपुर और सीतापुर को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पिलर नम्बर 762/7 पर जेसीबी रेल ट्रैक पार्क करते समय फस गई तभी अचानक गुजर रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जो मण्डुआडीह वाराणसी से मुंबई के लिए जा रही थी तेज आवाज के साथ जेसीबी से टकरा गई जिससे जेसीबी के परखच्चे उड़ गएऔर ट्रेन इंजन जेसीबी को घसीटते हुए लगभग 100 मीटर तक दूर ले जाकर लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया इस दौरान लोकेशन बॉक्स L 83 ,84, 85, 86, के साथ साथ ट्रैक पर विछे गार्डर और 12167 डाउन जम्फर वायर काफी नुकसान हुआ इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया कुछ यात्रियों को हल्की छोटे भी आई वही जेसीबी के फरकच्चे उड़ गए और जेसीबी ऑपरेटर रणधीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह मुबारकपुर जिला सारन विहार निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया इस हादसे में ट्रेन के कई कोच भी क्षतिग्रस्त हो गए ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई वहीं हादसे की जानकारी होते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया आनन फानन में अधिकारियों व तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई रलवे ट्रैक पर से जेसीबी हटाने के साथ ट्रैक को दुरुस्त किया गया इस दौरान कई ट्रेने प्रभावित हुई 2 घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना कर परिचालन शुरू किया गया ।