वाराणसी
गुरुवार को डोमरी, रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की 13 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल जी के प्रतिनिधि श्री संजय पासवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य- भाजपा, अनुसूचित मोर्चा, विशिष्ट अतिथि दया शंकर मिश्र, अध्यक्ष- इंडस्ट्रियल एरिया, रामनगर, वाराणसी, सारस्वत अतिथि ग्राम प्रधान सेमरा गुलाब सोनकर, सारस्वत अतिथि पार्षद सुजाबाद (डोमरी) प्रकाश पटेल, महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, उत्तर प्रदेश तथा महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे ने मां सरस्वती तथा आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर आज के कार्यक्रम की शुरूआत संयुक्त रूप से किया।
उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा दिये जाने वाले स्मार्टफोन योजना के बारे में उपस्थित छात्राओं को बताया।
विशिष्ट अतिथि दयाशंकर मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्मार्टफोन योजना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में देश विदेश में नाम गौरवांवित करने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा छात्राओं से कहा कि वह भी महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
सारस्वत अतिथि ग्राम प्रधान- सेमरा तथा पार्षद- सूजाबाद (डोमरी) ने भी इस अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।
महाविद्यालय की निदेशक महोदया ने छात्राओं को बताया कि कैसे स्मार्टफोन छात्राओं के लिए लाभदायक है, तो हानिकारक भी है। उन्होंने छात्राओं से इसका प्रयोग अपने अध्ययन में करने के लिए कहा।
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. सुनीति गुप्ता तथा महाविद्यालय की छात्राएं रविता सिंह, वैष्णवी, आस्था ओझा, खुशबू ने अपने विचार व्यक्त किये ।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार चौधरी ने किया।
अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. रजनी श्रीवास्तव, अंकिता, प्रतिभा गुप्ता, उत्कर्ष, वरुण अग्रवाल, लवकेश तिवारी, शिव प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।