स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
लखनऊ
अन्तर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में तैयार सिंथेटिक ड्रग्स एवं 20 किग्रा सिंथेटिक ड्रग्स बनाने के कैमिकल (कुल अनुमानित मूल्य लगभग 20.18 करोड़ रूपये) बरामद।
25 अप्रैल को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को ठाणे (महाराष्ट्र) क्राइम ब्रान्च पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में सिंथेटिक ड्रग्स बनाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स तथा इसे तैयार करने के 20 कि0ग्रा0 कैमिकल (अनुमानित मूल्य लगभग 20.18 करोड़ (बीस करोड अठ्ठारह लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- संदीप तिवारी पुत्र इन्द्रजीत तिवारी निवासी पाली, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर वर्तमान पता- 1107 रूद्रा अपार्टमेण्ट, निकट जमुना सेवा सदन हास्पिटल, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी।
2- ललित पाठक पुत्र राकेश चन्द्र पाठक, निवासी होलापुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी।
3- अनिल जायसवाल पुत्र शिवाश्रय निवासी रूम नं0 01, विनायक निवास चाल नगीना दास पाडा नाला सोपाडा ईस्ट महाराष्ट्र।
3- निलेश पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय निवासी 205 स्टार ज्वेलर्स श्रीनाथ जी नगर चलावापी गुजरात।
5- विजय पाल पुत्र राम प्रसाद पाल निवासी धनंजयपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी।
6- बिन्दु पटेल पुत्र जोखई पटेल निवासी धनंजयपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी।
बरामदगीः
1- 25 ग्राम नशीला सिंथेटिक ड्रग्स
2- 20 कि0ग्रा0 नशीला सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने का कैमिकल।
3- 02 हॉट एयर ओवन।
4- 02 अदद जार।
5- 02 Magnetic Laper.
6- 04 Mini ortark mixer.
7- 01 Sterror rod with moter
8- 11 अदद मोबाइल फोन।
9- 01 अदद हुण्डई क्रेटा कार-एम0एच0-48सी0टी0-3108
10-01 अदद महिन्द्रा थार-एम0एच0-14जे0एम0-3000
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः-
जनपद वाराणसी के थाना बडागांव क्षेत्रान्तर्गत औसानगंज के पास से दिनांक 24-04-2024 को समय 23.00 बजे। (क्र0सं0 1-2)
जनपद आजमगढ के थाना व कस्बा बरदह से दिनांक 25-04-2024 को समय 03.00 बजे सुबह। (क्र0सं0 3-6)
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
अभिसूचना संकलन के दौरान ठाणे (महाराष्ट्र) क्राइम ब्रान्च पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 से सम्पर्क कर थाना कसावडावली जिला ठाणे (महाराष्ट्र) में पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2024 धारा 8सी/22बी/29 नारकोटिक्स एक्ट में वांछित अभियुक्तों/ड्रग्स तस्करों के जनपद वाराणसी व इसके आस-पास के जनपदों में लुकछिप कर रहने की सूचना साझा की गयी। साथ ही यह बताया गया कि उनके द्वारा यहॉं से सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर महाराष्ट्र में ले जाकर बेचा जा रहा है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करते हुये दिनांक 16-03-2024 को ठाणे (महाराष्ट्र) क्राइम ब्रान्च पुलिस के साथ जनपद वाराणसी के थाना सिन्धोरा क्षेत्रान्तर्गत भगवतीपुर (मझवां) से सिन्थेटिक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाष करते हुये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान इस गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम प्रकाश में आया था, जिन्हें ठाणे (महाराष्ट्र) क्राइम ब्रान्च पुलिस द्वारा उन्हे भी अभियुक्त बनाया गया तथा उनकी गिरफ्तार हेतु एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से सम्पर्क किया गया। इस वांछित अभियुक्तों के संबंध में अभिसूचना संकलन से यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह सभी जनपद वाराणसी एवं आस-पास के जनपदों में लुकछिप कर रह रहे हैं तथा सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार कर अन्य राज्यों में बेच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। जिनके द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इसी दौरान निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एस0टी0एफ0 वाराणसी को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 16-03-2024 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा सिन्थेटिक ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ लिये जाने के कारण अब इस गिरोह द्वारा जनपद आजमगढ के थाना व कस्बा बरदह में सुप्रिया मोबाइल सेण्टर के अन्दर सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार कर बेचा जा रहा है। इस जानकारी पर तत्काल एस0टी0एफ0 वाराणसी टीम द्वारा पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटिल एवं सहा0 पुलिस निरीक्षक रूपाली क्राइम ब्रान्च यूनिट-1 ठाणे (महाराष्ट्र) को साथ लेकर सुप्रिया मोबाइल सेण्टर कस्बा व थाना बरदह जनपद आजमगढ से 04 अभियुक्तो (क्र0सं0 03-06) को गिरफ्तार किया गया।
निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एस0टी0एफ0 वाराणसी को जरिये विश्वस्त सूत्र जानकारी प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 186/2024 धारा 8सी/22बी/29 नारकोटिक्स एक्ट थाना कसावडावली जिला ठाणे (महाराष्ट्र) में वांछित अभियुक्त संदीप तिवारी एवं ललित पाठक जनपद वाराणसी के थाना बडागांव क्षेत्रान्तर्गत औसानगंज के पास मौजूद हैं यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 वाराणसी टीम द्वारा पुलिस निरीक्षक योगेश अव्हाड क्राइम ब्रान्च यूनिट-2 भिवण्डी, ठाणे (महाराष्ट्र) की टीम को साथ लेकर ज्ञात स्थान से संदीप तिवारी एवं ललित पाठक उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभिसूचना संकलन एवं अभियुक्तों से पूछताछ में पाया गया कि दिनांक 16-03-2024 को एस0टी0एफ0 वाराणसी एवं क्राइम ब्रान्च ठाणे (महाराष्ट्र) द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान भगवतीपुर थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी से सिंथेटिक ड्रग्स व फैक्ट्री का पर्दाफाष करते हुये दो अभियुक्तों (संतोष गुप्ता एवं अतुल सिंह) को गिरफ्तार कर लगभग 30 करोड रूपये अनुमानित मूल्य की तैयार सिंथेटिक ड्रग्स, इसे तैयार करने के कैमिकल व उपकरण बरामद किया गया था। इस कार्यवाही के उपरान्त उक्त गिरोह द्वारा कस्बा बरदह जनपद आजमगढ में लुकछिप कर सिंथेटिक ड्रग्स तैयार किया जा रहा था। कैमिकलों को सही अनुपात में मिलाने का काम संदीप तिवारी, विजय पाल एवं बिन्दू पटेल जानते है। संदीप तिवारी ने ही विजय पाल और बिन्दू पटेल को केमिकल मिक्स करने का काम सिखाया था। मु0अ0सं0186/2024 धारा 8सी/22बी/29 नारकोटिक्स एक्ट थाना कसावडावली जिला ठाणे (महाराष्ट्र) में वांछित अभियुक्त ओम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता पुत्र जय गोविन्द गुप्ता निवासी विनायक नगर नाला सोपारा मुम्बई (महाराष्ट्र) के सहयोगी अनिल जायसवाल व निलेश पाण्डेय सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने के लिये वापी (गुजरात) के कैमिकल लैब की दुकानों से अवैध तरीके से कैमिकल प्राप्त कर विजय पटेल व बिन्दू पटेल को ड्रग्स तैयार करने के लिये उपलब्ध कराते हैं। इसके उपरान्त इनके द्वारा बरदह आजमगढ़ में सुप्रिया मोबाइल शाप के अन्दर सिंथेटिक्स ड्रग्स तैयार किया जाता है। सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार होने के उपरान्त महिला तस्कर सेमी उर्फ सविता श्यामलाल सरकार जो सेन्ट्रल मुम्बई में रहती है, वह फ्लाइट से आती है और तैयार ड्रग्स को 08 लाख रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब खरीद ले जाती है। अभी विगत 04 दिन पहले 2.5 किग्रा सिन्थेटिक ड्रग्स लेकर गयी है और इसका पैसा मुम्बई में ही अनिल जायसवाल के भाई दिलीप जायसवाल को सेण्ट्रल मुम्बई में कैश में दिया है। सेमी उर्फ सविता ने 05 कि0ग्रा0 सिन्थेटिक ड्रग्स तैयार कर उपलब्ध कराने के लिये एडवांस पैसे दी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में दिनांक 04-08-2023 को सिंथेटिक ड्रग्स बनाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य संदीप तिवारी को उसके 04 साथियों सहित लगभग 1300 ग्राम नशीला सिंथेटिक ड्रग्स डमचीमकतवदम (अनुमानित मूल्य 50 लाख रूपये) व .32बोर की अवैध पिस्टल के साथ जनपद वाराणसी के थाना शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रपुरी इनक्लेव, कादीपुर से एस0टी0एफ0 वाराणसी एवं नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिस सम्बन्ध में एन0सी0बी0 केस क्राइम नं0-17/2023 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जमानत पर छूटने के बाद पुनः सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर तस्करी करने लगा।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को ठाणे (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा थाना बडागांव जनपद वाराणसी एवं थाना बरदह जनपद आजमगढ में दाखिल किया गया है। मु0अ0सं0 186/2024 धारा 8सी/22बी/29 नारकोटिक्स एक्ट थाना कसावडावली जिला ठाणे (महाराष्ट्र) में मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की आवश्यक विधिक कार्यवाही ठाणे (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा की जा रही है।