Chandauli news:निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालो पर होगी कार्रवाई: सामान्य प्रेक्षक आई.ए.एस. सिंधू बी. रूपेश।

चंदौली

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 जनपद व पुलिस प्रेक्षक आई.पी.एस. हितेश चौधरी, जारी किया है अपना मोबाइल नंबर

—चन्दौली: निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक पहुंचे चन्दौली

—बैठक कर अधिकारियों से ली चुनाव प्रबंधों की जानकारी

—निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालो पर होगी कार्रवाई: सामान्य प्रेक्षक आई.ए.एस. सिंधू बी. रूपेश

—लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराना हि हमारा लक्ष्य: आई.पी.एस. हितेश चौधरी

—पुलिस प्रेक्षक आई.पी.एस. हितेश चौधरी ने किया नवीन मंडी के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जनपद व लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र चंदौली लोकसभा सीट के लिए पुलिस प्रेक्षक अधिकारी की तैनाती कर दी है। चन्दौली लोक सभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2011 बैच के अधिकारी आई.ए.एस. सिंधू बी. रूपेश को सामान्य प्रेक्षक व वर्ष 2013 बैच के अधिकारी आई.पी.एस. हितेश चौधरी को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया है। सामान्य प्रेक्षक महोदया व पुलिस प्रेक्षक महोदय जनपद पहुंच कर बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय चन्दौली में जिले के अधिकारियों से चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने जिला में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना एवं निगरानी के लिए गठित विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारियों से ताजा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम्स और मतगणना केंद्रों में आवश्यक प्रबंधों, मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं उनके रहने-खाने के प्रबंधों, पुलिस और होमगार्ड्स की तैनाती, सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की स्थिति, एमसीएमसी कंट्रोल रूम, सुविधा एप एवं सी-विजिल एप, व्यय निगरानी और अन्य प्रबंधों के बारे में प्रारंभिक रिपोर्ट ली। तथा चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रबंधों से अवगत हुए ।
सामान्य प्रेक्षक सिंधु बी रूपेश ने सभी अधिकारियों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझ कर आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराएं।उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें जिससे कि किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
पुलिस प्रेक्षक हितेश चौधरी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान आने वाली शिकायतों का न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो बल्कि सभी शिकायतों पर त्वरित गति से कार्यवाही की जाए।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण कराएं।किसी अधिकारी को कहीं कोई सन्देह हो तो वो अपने उच्चाधिकारियों से बात करें साथ ही चुनाव ड्यूटी संबंधित जो भी राइटअप है उसका भली भांति अवलोकन कर लें।
जनपद मे आने के बाद सामान्य प्रेक्षक आई.ए.एस. सिंधू बी. रूपेश व पुलिस प्रेक्षक आई.पी.एस. हितेश चौधरी, ने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है, ताकि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत या अन्य कोई गोपनीय जानकारी दे सकता है।
आगमन के बाद सामान्य प्रेक्षक आई.ए.एस. सिंधू बी. रूपेश व पुलिस प्रेक्षक आई.पी.एस. हितेश चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद का कोई भी नागरिक,प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी लोक सभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं निर्वाचन संबंधी अन्य समस्याएं, शिकायतें, सुझाव के लिए उनके मोबाइल नंबर (आई.ए.एस. सिंधू बी. रूपेश 8922888978 , आई.पी.एस. हितेश चौधरी 7839859211) पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही निर्धारित विजिटिंग ऑवर सुबह 10-12 बजे तक मिलकर कर अपनी बात रख सकते हैं। शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी ।
पता- सामान्य प्रेक्षक आई.ए.एस. सिंधू बी. रूपेश पीडीडीयू नगर DRM OFFICE के सामने सोन भवन
पुलिस प्रेक्षक आई.पी.एस. श्री हितेश चौधरी पीडीडीयू नगर DRM OFFICE के बगल गोदावरी गेस्ट हाऊस
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी चन्दौली निखिल टी0 फुंडे पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार,मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी न्यायिक,एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी सदर, सकलडीहा व चकिया, एआरओ मुगलसराय,सकलडीहा,नौगढ़, अजगरा,शिवपुर,सभी सहायक व्यय प्रेक्षक एवं अन्य सभी प्रभारी अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।