Varanasi news:आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मेगा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन।

पड़ाव

गुरुवार को डोमरी, रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की निदेशक प्रो० कल्पलता पाण्डेय पूर्व कुलपति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय ने प्रेसवार्ता में पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए बताया कि दिनांक 28 जूलाई दिन रविवार को महाविद्यालय में मेगा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास महाविद्यालय द्वारा किया जायेगा। इस आयोजन में इन्डस्ट्रीयल सेक्टर, बैंक, आई० टी० कम्पनीज, हास्पिटल, होटल, ज्वेलर्स तथा शैक्षणिक क्षेत्र के लोग रोजगार प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आयोजन का उद्घाटन प्रातः10 बजे रमेश जायसवाल जी, विधान सभा सदस्य- मुगलसराय के कर कमलों द्वारा होगा।
निदेशक महोदया ने कहा कि क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियां जिन्होने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह 28 जुलाई को दिये हुवे लिंक पर ऑनलाइन
https://forms.gle/6TguC2wdXxVwEod26 अथवा महाविद्यालय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर मेगा कैम्पस प्लेसमेंट मे सम्मलित हो सकते हैं। इस आयोजन के द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। महाविद्यालय में इस समय स्नातक में बी०ए०. बी०एससी०, बी०कॉम का प्रवेश हो रहा है। ऐसे व्यस्ततम समय में इस आयोजन का होना अपने आप में सराहनीय है।

Registration link-
https://forms.gle/6TguC2wdXxVwEod26